ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 29 अगस्त, 2024
काशीपुर के थाना आईटीआई क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई नगर के आवास विकास कालोनी निवासी शशांक डोभाल नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद म्रतक के पिता के द्वारा अपने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए दी गयी तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए शशांक की हत्या का आज पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे दीपक यादव शिखर सक्सेना को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हाईवे फ़्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि बीते 26 अगस्त को नगर के खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस को एक पानी के ढेर में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना मिली थी। जिसकी शिनाख्त मृतक के परिजनों ने करते हुए बताया मृतक शशांक डोभाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी आवास विकास काशीपुर का है। परिजनों ने शशांक की हत्या का संदेह व्यक्त करते हुए मृतक के पिता ने एक तहरीर थाना आईटीआई पुलिस को सौंपी। जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आज जब खड़कपुर निवासी मृतक के दोस्त शिखर सक्सेना और दीपक से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने जुर्म कुबूल करते हुए पुलिस को बताया कि मृतक उनका दोस्त था और हम साथ स्मैक का नशा किया करते थे,जिसके चलते मृतक उनका कुछ पैसों का कर्जदार बना हुआ था। घटना वाले दिन तीनों ने साथ स्मैक का नशा किया तभी इस दौरान पैसों का तकादा करने पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद खाली पड़े प्लॉट जिसमे पानी भरा हुआ था उसको हत्यारे दीपक ने धक्का दे दिया जहां से वह अत्यधिक नशे के कारण निकल न सका और उसकी मौत हो गई। जहां से हम दोनो नशे में होने की वजह से उसको वही छोड़ भाग गए। शशांक अत्यधिक नशे मे होने के कारण वहा से निकल नही पाया और पेट मे पानी जाने से उसकी मुत्यु हो गई। उसका मोबाईल शिखर सक्सैना द्रारा अपने पास रख लिया और मृतक शंशाक को वही छोडकर दोनो घर जाने के लिए अपनी कार में बैठ कर कार को मोडने लगे तो कार का अगला टायर कीचड मे फंस गया। काफी देर तक कार को कीचड से निकालने की कोशिश की परन्तु कार का टायर कीचड मे फंसने के कारण नही निकल पाया जिस कारण अपनी कार को वही पर छोडकर वहाँ से पैदल घर को चले गय़े घर को जाते समय शिखर सक्सैना द्रारा मृतक शंशाक डोभाल का मोबाईल शमशान घाट के पास छिपा दिया। अभियुक्त शिखर सक्सैना की निशाहदेही पर खडकपुर देवीपुरा शमशान घाट के पास से मृतक शंशाक डोभाल का मोबाईल फोन बरामद कर अभियुक्तगणो को मा0 न्यायालक के समक्ष पेश किया है। उक्त मामले का आज थाना आईटीआई में खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला ने बताया कि शातिर चाहे कितना भी चालाक क्यों न हों पुलिस के लंबे हाथो से बच नहीं सकता। पुलिस टीम में निरीक्षक प्रवीण सिह कोश्यारी, उ0नि0 प्रकाश सिह बिष्ट, कास्टेबल नीरज शुकला,अनुज त्यागी आदि शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी।
हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ाई जाए :दीपक बाली
काशीपुर में मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने किया दीपावली पर्व पर की दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, देखिये वीडियो।