September 21, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर रोडवेज के महाप्रबंधक अनिल सैनी 9000 रूपयों की रिश्वत लेते रंगेहाथो गिरफ्तार, देखिये वीडियो।

Spread the love

खवर प्रवाह (NEWS FLOW) 17 अगस्त, 2024

काशीपुर में आज अनुबंधित बसों के संचालक को लेकर काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक के द्वारा रूटों के निर्धारण के नाम पर रिश्वत मांगे जाने के बाद विजिलेंस की टीम ने शिकायतकर्ता के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर ₹9000 की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

शिकायतकर्ता अनुमोदित बस के संचालक मनीष अग्रवाल के द्वारा मीडिया को बताया गया कि उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक उनकी अनुबंधित बसों के रूटों के निर्धारण तथा सही समय पर चलाने के एवज में रिश्वत की मांग करते थे। जो रिश्वत नहीं देता था उसकी गाड़ियों को अनेक बहाने बनाकर की परिचालक नहीं है चालक नहीं है कहकर गाड़ियों को खड़ा कर देते थे। कभी परिचालक को रास्ते से ही वापस बुला लेते थे। मनीष अग्रवाल के मुताबिक उन्होंने प्रार्थना पत्र 31 जुलाई को दिया था जब सहायक महाप्रबंधक अनिल सैनी ने ज्यादा परेशान कर दिया था। परिचालक इस्लामुद्दीन के द्वारा जब प्रार्थना पत्र दिया गया था अनिल सैनी ने उनका प्रार्थना पत्र फाड़ दिया था। उन्होंने बताया कि आज ₹9000 की रिश्वत की मांग की गई थी इसके बाद विजिलेंस की टीम नाम की शिकायत पर सहायक महाप्रबंधक को रंगेहाथों पकड़ लिया। वही विजिलेंस सीओ हल्द्वानी अनिल मनराल ने बताया कि उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर डिपो के सहायक महाप्रबंधक अनिल कुमार सैनी को ₹9000 की रिश्वत लेते हुए रँगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। यार ईश्वर शिकायतकर्ता की अनुमति अशोक को सही समय पर तथा सही रूटो पर चलाने के एवज में मांग रहे थे। सहायक महाप्रबंधक के घर की खाना तलाशी भी ली जा रही है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।