अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर महिला आरक्षण में ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण देने की मांग को लेकर आज जंतर_ मंतर पर प्रदर्शन कर रही काशीपुर निवासी पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल सहित सैकड़ो महिला नेत्रियों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा के आवाहन पर देश भर से महिला नेत्रियों ने दिल्ली के जंतरमंतर पर पहुंचकर केंद्र सरकार द्वारा महिला आरक्षण में ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण न दिए जाने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान दिया । उन्होंने कहा कि लंबे समय तक ओबीसी वर्ग की महिलाओं की उपेक्षा अब और सहन नहीं की जा सकती, अगर केंद्र सरकार महिला आरक्षण विधायक को लागू करना चाहती है, तो उसको तत्काल लागू करें, उसमें विशेष कर ओबीसी वर्ग की महिलाओं को आरक्षण किया जाए, जिससे ओबीसी वर्ग की दबी कुचली, कमजोर वर्ग की महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में आकर सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अधिकार मिल सके। जंतर-मंतर से संसद भवन की और कुच कर रही महिलाओ की दिल्ली पुलिस से जोरदार झड़प हुई। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, काशीपुर निवासी पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल सहित सैकड़ो महिलाओं को गिरफ्तार कर दिल्ली से बाहर विभिन्न थाना क्षेत्र में भेज दिया। पुलिस की गिरफ्तारी होने पर महिला नेत्रियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा। उनकी मांग है कि जब तक न्याय नहीं तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।