ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 19 जुलाई, 2024
काशीपुर में आज मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में कहासुनी के बाद दो पल्लेदारों को एक आढ़ती के पुत्र ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से गोली चलाकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर किया गया है।
दरअसल आज नवीन अनाज मंडी के एक आढ़ती वीरेंद्र चौधरी उर्फ वीरेंद्र खत्री निवासी सुभाष नगर निकट शुगर फैक्ट्री की नवीन अनाज मंडी में आढ़त है, जहां उसका लड़का मोहित भी बैठता है। उनकी आढ़त पर आज दो पल्लेदारों की किसी बात को लेकर आढ़ती से कहासुनी हो गई। पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के मुताबिक इसी कहासुनी के बीच आढ़ती के पुत्र ने ग्राम सरबरखेड़ा के रहने वाले दोनों पल्लेदारों नजाकत और नसीम निवासी को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। इस मामले में कुंडा थाना पुलिस ने दोनों पिता पुत्र वीरेंद्र व मोहित को हिरासत में ले लिया है। गोली नसीम के पेट के ऊपरी हिस्से में जबकि नजाकत के पैर में लगी है। मामले में तहरीर आ गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर है। वहीं इस गोलाबारी के बाद आक्रोशित लोगों ने वहां काफी हंगामा किया जिसके बाद वहाँ पहुंची पुलिस ने किसी तरह से उन्हें शांत कराया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।