December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सूदखोरों हो जाओ सावधान… किसी का भी उत्पीड़न किया तो होगी कार्यवाही, जनसम्मेलन में पुलिस की सूदखोरों को खुली चेतावनी।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 07 जून, 2024

उत्तराखंड प्रदेश में सूदखोरी उत्पीड़न के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के मकसद से शासन द्वारा सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने के उद्देश्य से गठित एसआईटी टीम के सदस्य के तौर पर नियुक्त एसपी सिटी रूद्रपुर के द्वारा आज काशीपुर कोतवाली में पुलिस अधिकारियों द्वारा जागरूकता के लिए जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे काशीपुर, बाजपुर और जसपुर क्षेत्र के दर्जनों जनप्रतिनिधियों समेत आम लोगो ने भाग लिया। जन सम्मेलन के माध्यम से पुलिस अधिकारियों के द्वारा आम लोगों से अपील की गई कि सूदखोरों के खिलाफ पुलिस में आने से वह किसी भी तरह से हिचकें।

आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ जिला उधम सिंह नगर के कई क्षेत्रों में सूदखोरो का मकड़जाल बुरी तरह से हुआ है, जिसके तहत सूदखोरों के द्वारा जरूरतमंद लोगों को पहले तो ब्याज पर पैसा दे दिया जाता है बाद में इसकी वसूली करने के समय उनका उत्पीडन किया जाता है। इनके शिकंजे में आकर जहां कई लोग आत्मघाती कदम तक उठा चुके है तो वही दूसरी तरफ सूदखोरो द्वारा गरीबों का खून चूसने से लोगो का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसको लेकर आज देर समय काशीपुर कोतवाली में एक जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। आमजन सम्मेलन में क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अतिरिक्त आम लोग भी उपस्थित रहे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए एसआईटी के सदस्य और रुद्रपुर एसपी मनोज कुमार कत्याल ने कहा कि अब सूदखोरो को किसी का खून चूसने नही दिया जाएगा। जल्द काशीपुर समेत अन्य क्षेत्रों में सूदखोरी का मकड़जाल तोड़कर इसमें लिप्त सूदखोरो को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। इस जन सम्मेलन में आम लोगों के अतिरिक्त क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने सूदखोरो से निपटने तथा आमलोगों को राहत दिलाने से संबंधित अनेक सुझाव भी पेश किये। इस दौरान एसपी काशीपुर अभय सिंह, जसपुर कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी, काशीपुर कोतवाली प्रभारी आशुतोष सिंह, कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी विपुल जोशी, टांडा उज्जैन पुलिस चौकी प्रभारी मनोज जोशी, कुंडेश्वरी पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, उपनिरीक्षक गणेश भट्ट, हसीन खान, एमए राहुल, अजीज कुरैशी, अख्तर अली माहिगीर, मनजीत सिंह, मोनू चौधरी, अब्दुल कादिर, राशिद फारुखी, मंसूर अली, शाहिद मंसूरी आदि मौजूद रहे।