ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 28 मई, 2024
कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा ने मानसून से पहले नगर क्षेत्र के 6 नालों की सफाई करने के लिए प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मानसून से पहले इन नालों की तली छाट सफाई नहीं की गई तो नगर क्षेत्र को एक बार फिर जल भराव की भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा । कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा ने मुख्य चौराहा पर, बाजपुर रोड, रामनगर रोड, स्टेशन रोड क्षेत्र के 6 नालों की तलीझाड़ सफाई करने के लिए स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक मानसून सत्र में जल भराव के कारण व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन इन नालों को अन्य कार्यदायी संस्थाओं का का नाला बता कर कन्नी नहीं काट सकता। बेहतर होगा कि नगर निगम, एनएच और स्थानीय प्रशासन संयुक्त रूप से मानसून सत्र से पूर्व एक संयुक्त रोड मैप बनाकर इन नालों की सफाई करने का अभियान चलाएं। जिससे आगामी समय में व्यापारियों को जल भराव की समस्या से निजात मिल सके।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।