December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में नालों की तलीझाड़ सफाई कर व्यापारियों को राहत दे प्रशासन : अर्पित मेहरोत्रा

Spread the love

ख़बर प्रवाह (NEWS FLOW) 28 मई, 2024

कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा ने मानसून से पहले नगर क्षेत्र के 6 नालों की सफाई करने के लिए प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि मानसून से पहले इन नालों की तली छाट सफाई नहीं की गई तो नगर क्षेत्र को एक बार फिर जल भराव की भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा । कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा ने मुख्य चौराहा पर, बाजपुर रोड, रामनगर रोड, स्टेशन रोड क्षेत्र के 6 नालों की तलीझाड़ सफाई करने के लिए स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक मानसून सत्र में जल भराव के कारण व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है। कांग्रेसी नेता अर्पित मेहरोत्रा ने कहा कि नगर निगम प्रशासन इन नालों को अन्य कार्यदायी संस्थाओं का का नाला बता कर कन्नी नहीं काट सकता। बेहतर होगा कि नगर निगम, एनएच और स्थानीय प्रशासन संयुक्त रूप से मानसून सत्र से पूर्व एक संयुक्त रोड मैप बनाकर इन नालों की सफाई करने का अभियान चलाएं। जिससे आगामी समय में व्यापारियों को जल भराव की समस्या से निजात मिल सके।