December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

राज्य सरकार हार के डर से टाल रही है निकाय चुनाव : विकल्प गुड़िया

Spread the love

ख़बर प्रवाह (News Flow) 24 मई, 2024

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विकल्प गुड़िया ने प्रेस को जारी बयान में कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार आगामी निकाय चुनाव में भारी हार के डर से चुनाव को टालने का प्रयास कर रही है विकल्प ने कहा कि इस बार प्रदेश के लगभग सभी निकायों एवं नगर निगमों में कांग्रेस के प्रत्याशी अपना परचम लहराएंगे, इसी को भांपते हुए राज्य सरकार चुनाव को टालने का प्रयास कर रही है। विकल्प ने सरकार से यह पूछा कि यदि कैबिनेट बैठाए बगैर आरक्षण लागू नहीं किया जा सकता तो सरकार द्वारा कैबिनेट बैठाए बगैर प्रशासको का कार्यकाल कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है सरकार इसका जवाब दें। इस वक्त पूरे प्रदेश में भाजपा विरोधी लहर चल रही है और इसको राज्य सरकार पूरी तरह पहचान गई है और पूरी तरह डरी चुकी है इसलिए वह कुछ ना कुछ बहाने कर निकाय चुनाव को टालने का प्रयास कर रही है लेकिन जनता सरकार की नीति को पूरी तरह पहचान चुकी है और आगामी चुनाव में कांग्रेस को जिताने का मन बना चुकी है। विकल्प ने कहा कि राज्य सरकार अपने मंसूबों पर जितने भी कामयाब होकर चुनाव को टालने का प्रयास करें लेकिन जब भी चुनाव होंगे उन्हें इस बार खाली हाथ ही जाना पड़ेगा और 90% से अधिक निकायों में कांग्रेस और उसके समर्थित प्रत्याषियों का परचम लहराएगा । विकल्प ने अंत में कहा कि देश में इस बार मोदी सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन सत्ता में आ रहा है इसको प्रधानमंत्री पूरी तरह से भांप गए हैं और उनकी बौखलाहट और भाजपा के अन्य नेताओं की बौखलाहट इस बात का जीता जागता प्रमाण है।