ख़बर प्रवाह (News Flow) 18 मई, 2024
काशीपुर में आज सीबीएसई तथा उत्तराखंड बोर्ड के इंटर एवं हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा में विभिन्न स्कूलों में प्रथम स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पीसीयू चैयरमैन एवं प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
दरअसल काशीपुर में रतन सिनेमा रोड स्थित आर०आर०स्क्वायर मॉल में सम्मान समारोह कार्यक्रम के तहत सीबीएसई बोर्ड एवं उत्तराखंड बोर्ड के इन्टर एवं हाईस्कूल की वार्षिक परीक्षा में विभिन्न स्कूलों में प्रथम स्थान
पर रहने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को पीसीयू अध्यक्ष एवं प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ राम मेहरोत्रा द्वारा प्रत्येक छात्र एवं छात्रा को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में हाईस्कूल में सेंटमेरी स्कूल से प्रखर गुप्ता (99%) तथा 12वीं में परमवीर सिंह (97%), गुरुकुल स्कूल से दसवीं की काव्या मेहरोत्रा (97.4), विज़न वैली से 12वीं के रौनक मदान (96.8%), 10वीं के अर्शदीप (98%), छावनी चिल्ड्रन अकेडमी से 12वीं की कशिश सपरा (95.8%),
10वीं की अवंतिका मिश्रा (93.2%), केपीसी से 10वीं के प्रिन्स (95%), शिवालिक होलीमाउंट से 12वीं की तनिषा रावत (96.4%), 10वीं की दिव्या नेगी, लिटिल स्कोलर्स से 12वीं के गौरव बजाज (97%), 10वीं के अंश अग्रवाल (98.2%)
और आवना (98.2%), मरिया स्कूल से 12वीं की मान्या अरोरा (96%), 10वीं की अविका चौहान (97.8%), समरस्टडी हाल से 12वीं के मो०असूफ (98%), 10वीं के यशाम अग्रवाल (96.2%) कविता मोर्डन स्कूल से निधि रावत (97.4%), अजय भरतीया स्कूल से अमित कुमार (96.4%),
सरस्वती विद्या मंदिर से समीक्षा (96%), रतनवीर (95.6%), मानसी खोलिया (94.8%), जीजीआईसी० से सिमरन (95.2%), तुलाराम राजाराम से सोनाली यादव (95.6), पं० गोविन्द बल्लभ पन्त से नूतन तिवारी (93.4%), सानिया (91.6%) सहित कुल 29 छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इश्वर चन्द्र गुप्ता, सुभाष शर्मा, विपिन अरोरा, सीमा चौहान, अभिषेक गोयल, सुधा शर्मा, वैशाली गुप्ता, शाहनवाज़ खान, मनोज जग्गा, सुशिल शर्मा, अजय कौशिक, दुर्गेश गुप्ता आदि व नगर के वरिष्ट एवं सम्मानित व्यक्ति मौजूद थे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।