ख़बर प्रवाह (07 मई, 2024)
आगामी 10 मई को भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत काशीपुर में भव्य शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर आज चामुंडा बिहार स्थित ब्राह्मण सभा समिति सभागार में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें ब्राह्मण सभा समिति काशीपुर के द्वारा भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा के कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया। प्रेस वार्ता के दौरान समिति के अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि आगामी 10 मई को ब्राह्मण सभा समिति के द्वारा प्रातः 9:00 बजे हवन पूजन तथा प्रसाद वितरण करने के बाद शाम को 4:00 बजे से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
इस शोभायात्रा में समिति द्वारा नगर की सभी ब्राह्मण संस्थानों श्री गौड़ ब्राह्मण सभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, अखिल भारतीय ब्राह्मण उत्थान सभा के साथ ही सनातन धर्म में आस्था रखने वाली सभी संस्थाओं श्री अग्रवाल सभा, श्री पंजाबी सभा, श्री खत्री सभा, श्री कुमारतनय वैश्य महासभा के पदाधिकारियों को भी सपरिवार आमंत्रित किया गया है। इस शोभायात्रा की व्यवस्था यात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू की देखरेख में संपन्न होगी। यात्रा मोहल्ला किला से शाम को 4:00 बजे शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए श्री रमिला मैदान पहुंचेगी। यहां आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद शोभायात्रा का विधिवत समापन किया जाएगा। यात्रा व्यवस्था में शैलेंद्र शर्मा, स्वतंत्र प्रकाश त्यागी, पियूष गौड़, विकास शर्मा, हितेश शर्मा, लोकेश शर्मा, हरदीप शर्मा, सर्वेश शर्मा आदि बंधुओं का विशेष सहयोग रहेगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।