ख़बर प्रवाह (30 अप्रैल, 2024)
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा परिषद का हाई स्कूल एवं इंटर का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया। रामनगर में स्थित बोर्ड कार्यालय में घोषित परीक्षा फल में दसवीं कक्षा में पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त विशेषता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। वहीं रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
तीसरे स्थान पर गढ़वाल के आयुष रहे जिन्होंने 500 में से 495 अंक प्राप्त किये। वही इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान पर अल्मोड़ा के पियूष खोलिया और हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से 498 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी रहे तो वहीं ऋषिकेश के हरीश चंद्र विजल्वान और उत्तरकाशी के आयुष अवस्थी ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस बार हाईस्कूल में परीक्षाफल 89.14 प्रतिशत रहा इसमें बालकों का उत्तर प्रतिशत 85.59 तथा बालिकाओं का उत्तर प्रतिशत 92.54 रहा। उत्तराखंड बोर्ड का आज 10वी और 12 वी का परीक्षापरिणाम आज उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की उपस्थिति में जारी कर दिया गया,इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी है। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिनकी मेहनत का फल आज घोषित कर दिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।