ख़बर प्रवाह (26 अप्रैल, 2024)
काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने भगवान के घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती दे डाली। एक चोरो ने श्री दुर्गा मंदिर में रखे दान पात्र को चोरी कर लिया। इस दौरान दान पात्र चोरी करने का सीसीटीवी सामने आने के बाद क्षेत्रवासियों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
काशीपुर में अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रहा जहां अज्ञात चोरों के द्वारा श्री दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए मंदिर में रखे दान पात्र को चोरी कर लिया गया। दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा के रहने वाले डॉक्टर तेजपाल सिंह पुत्र राम प्रसाद सिंह ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से बताया कि गांव में स्थित दुर्गा मंदिर में बीती 25 अप्रैल की रात्रि को चोरों के द्वारा दान पात्र को मंदिर के गेट के ताले तोड़कर चुराकर ले जाया गया। दान पात्र लगभग दो माह से नहीं खुला था। दानपात्र चुराकर ले जाते हुए सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से उन्होने उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। पूरे मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले के खुलासे की जांच में जुट गई है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।