ख़बर प्रवाह (16 अप्रैल, 2024)
वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की सदस्य अलका पाल ने कहा कि बहन अंकिता भंडारी के हत्यारो को बचाने और वीआईपी आरोपियों का नाम दबाने वाली पार्टी आज महिलाओं की सुरक्षा और विकास की बात कर रही है। अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के सपने को तोड़ने वाली भाजपा रोजगार दिलाने का दावा कर रही है। भाजपा का संकल्प पत्र एक चुनावी जुमले के सिवा कुछ भी नहीं है। पीसीसी सदस्य एवं उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने भाजपा सरकार को कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के जनसंपर्क के समय आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य और देश में पेपर लीक भर्ती घोटाला पूरे देश को पता है, जुमले की सरकार किसानों की एमएसपी कभी लागू नहीं करेगी, चुनावी बांड के खुलासे से भाजपा की कथनी और करनी की पोल खुल रही है। पूरे प्रदेश में आज विकास कार्य ठप है, और जनता के धन की बंदरबाठ करने पर भारतीय जनता पार्टी लगी है। 19 अप्रैल को उत्तराखंड की जनता पांचो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जिताकर बीजेपी को सत्ता से बेदखल कर देगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।