December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सत्ता के नशे में चूर भाजपा को उखाड़ फेंके जनता : अलका पाल

Spread the love

खबर प्रवाह (15 अप्रैल, 2024)

काशीपुर में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस सांसद प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन वार्ड खड़कपुर देवीपुरा में महानगर महिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जनसंपर्क के समय उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति की सदस्य अलका पाल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा सत्ता के नशे में चूर भाजपा उत्तराखंड के नारी सम्मान को भूल चुकी है, इसी वजह से अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी नेताओं का नाम आने के बावजूद उसने चुप्पी साध रखी है, महिलाओं पर अत्याचारों की अनदेखी करने वाली सरकार को सत्ता से वेदखल करने का समय आ गया। जनसंपर्क में कांग्रेस की गारंटीयों के विषय में लोगों को अवगत कराया । इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री अलका पाल के अतिरिक्त, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूजा सिंह, कुमकुम सक्सेना , अजीता शर्मा,रुचिका अरोरा, कमला जुयाल, सुजाता शर्मा, डिंपल राणा,आदि बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी को जिताने की अपील की ।