December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी प्रकाश जोशी के पक्ष में वोट करने को ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (13 अप्रैल, 2024)

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी का चुनाव प्रचार काशीपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नगर व ग्रामीण इलाकों में धुआंधार गति से चल रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता डोर-टू-डोर मतदाताओं से सम्पर्क कर कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं। विभिन्न स्थानों पर की जा रही नुक्कड़ सभाओं और जनसभाओं में कांग्रेस के प्रति रुझान बढ़ता ही जा रहा है। ग्राम बसई, हरियावाला चौराहा एवं इस्लाम नगर में ताबड़तोड़ नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया। सभाओं को संबोधित करते हुए महानगर ज़िला अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, एआईसीसी सदस्य/उत्तराखंड प्रदेश महासचिव अनुपम शर्मा, पूर्व विधायक प्रत्याशी मनोज जोशी, वरिष्ठ कांग्रेसी विमल गुड़िया, अरुण चौहान, पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल आदि ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र को विकसित करने में कांग्रेस का अहम योगदान रहा है। आगामी 19 अप्रैल को कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा कि विकास पुरुष पं. नारायण दत्त तिवारी, पूर्व सांसद सत्येंद्र चंद्र गुड़िया एवं पूर्व सांसद केसी सिंह द्वारा काशीपुर की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि भाजपा के सांसदों एवं भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने सिर्फ और सिर्फ काशीपुर क्षेत्र की दुर्गति करने में ही योगदान दिया है, प्रगति में नहीं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी पर ही इस बार विश्वास जताएं और क्षेत्र का संपूर्ण विकास कराने के लिए आगामी 19 अप्रैल को कांग्रेस को ही वोट दें।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राशिद फारूकी, ब्लॉक अध्यक्ष राजू छीना, ब्लॉक अध्यक्ष रवि ढींगरा, पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर, मंसूर अली मंसूरी, ताहिर चौधरी, मोहम्मद आरिफ सैफी, सचिन नाडिग, डॉ. जमील मंसूरी (सपा), नितिन कौशिक, शहजाद अंसारी, सैफ मोहम्मद एवं महानगर अध्यक्ष आईटी सेल हनीफ गुड्डू आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। उधर नगर क्षेत्र में चुनाव प्रचार को धार देते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला ओझान एवं बांसफोड़ान में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के समर्थन में जनसंपर्क कर हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाने की अपील मतदाताओं से की। इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विमल गुड़िया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही विकास की जननी है। जनता को याद रखना होगा कि काशीपुर समेत देश व प्रदेश में विकास के कीर्तिमान सिर्फ कांग्रेस शासनकाल में ही स्थापित हुए। हरीश कुमार सिंह एडवोकेट ने बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और बदहाल शिक्षा की ओर मतदाताओं कि ध्यान आकर्षित कराते हुए कांग्रेस को वोट देने का आहवान किया। अशोक नेहरू, सरित चतुर्वेदी, महेंद्र लोहिया, विकल्प गुड़िया और जितेंद्र सरस्वती ने भारी नारेबाजी के साथ कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील मतदाताओं से की। इस दौरान माजिद अली, विनोद मेहरोत्रा, इलियास माहीगीर, अरुण चौहान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल रमनदीप काम्बोज, पंकज पंत, मोहम्मद मियां भारती, मयंक शर्मा, अनीस अंसारी, संदीप चतुर्वेदी, डॉ. हरिओम सक्सेना, शिवकुमार श्रीमाली, सोहेल खान, ललित मोहन, मो सुहैल आदि। उपस्थित रहे। उधर, महानगर कांग्रेस कमेटी काशीपुर द्वारा सत्यम पैलेस, वैशाली कालोनी, न्यू वैशाली कालोनी, रेलवे कालोनी में कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी के लिए डोर-टू-डोर प्रचार कर वोट मांगे गए। प्रचार अभियान में पूर्व महानगर अध्यक्ष ब्रह्मा पाल, पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार मनोज जोशी एडवोकेट, कांग्रेस लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तराखंड कांग्रेस प्रचार अभियान समिति के सदस्य उमेश जोशी एडवोकेट, विकल्प गुड़िया,

महानगर लीगल सेल के अध्यक्ष इंदर सिंह एडवोकेट, संदीप चतुर्वेदी एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश कुमार एडवोकेट, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष इंदर कुमार सेठी, पीसीसी सदस्य इंदू मान, वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल शर्मा एडवोकेट, वरिष्ठ कांग्रेसी सुभाष पाल, वरिष्ठ कांग्रेसी डा. रमेश कश्यप जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ, रमेश ठाकुर, विजय यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी चन्द्र भूषण डोभाल, गुप्ता, सन्याल, युवा नेता, योगेश कांडवाल, युवा नेता शुभम उपाध्याय, रावत, देवेन्द्र सिंह, धर्म सिंह रावत, जोशी, उपाध्याय आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। इधर कांग्रेस के युवा कर्मठ एवं जुझारू कार्यकर्ता हनीफ गुड्डू को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल द्वारा महानगर कांग्रेस आईटी सेल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। गुड्डू की नियुक्ति पर समस्त कांग्रेस परिवार ने हसरत करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी और अपने लक्ष्य को अर्जित करेगी।