December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर मे माँ बाल सुंदरी देवी मन्दिर मे पूजा एवं झंडारोहण के साथ हुआ चैती मेले का शुभारंभ, देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (09 अप्रैल, 2024)

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मेलों में शुमार काशीपुर में चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन से शुरू होने वाले एतिहासिक चैती मेले का आज ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हो गया।

काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने विभिन्न गणमान्य एवं पंडा परिवार के सदस्यों के साथ सामूहिक रूप से माँ बाल सुंदरी देवी मन्दिर में पूजा अर्चना के उपरांत झंडारोहण करके मेले का शुभारंभ किया। वही मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री ने बताया कि इस वर्ष चैत्र नवरात्र की सप्तमी यानी 15-16 अप्रैल की अर्द्धरात्रि को परंपरागत धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होने के उपरांत मौहल्ला कानूनगोयान स्थित नगर मन्दिर से मां भगवती बाल सुंदरी देवी का डोला चैती मेला परिसर स्थित मंदिर भवन पहुंचेगा। मां भगवती की प्रतिमा यहां 22 अप्रैल तक श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रहेगी और 22 अप्रैल की अर्द्धरात्रि डोला वापस पंडा आवास ले जाया जाएगा। 52 शक्तिपीठों में शामिल उज्जैनी शक्तिपीठ मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में उत्तराखंड के अलावा यूपी, दिल्ली समेत कई राज्यों के श्रद्धालुओं की भारी आस्था है। इसलिए यह मंदिर 52 शक्तिपीठों में शामिल है। मंदिर के सहायक में प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री ने बताया कि मां बाल सुंदरी देवी के नगर मंदिर से चैती मंदिर में पहुंचने के बाद ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही मेला बढ़ेगा।मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने मेला परिसर में लगभग 90 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। उदघाटन के अवसर पर माँ बाल सुंदरी देवी मन्दिर के मुख्य पण्डा विकास अग्निहोत्री, प्रधान पंडा वंश गोपाल अग्निहोत्री, कृष्ण गोपाल अग्निहोत्री, सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री, पंडा संदीप अग्निहोत्री, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, नगर निगम आयुक्त विवेक राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, निवर्तमान मेयर उषा चौधरी, दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चण्डोक, विमल गुड़िया, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेश शर्मा आदि अमरीश अग्रवाल एड. डा. गिरीश तिवारी आदि गणमान्य मौजूद रहे।