ख़बर प्रवाह (07 मार्च, 2024)
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हरिद्वार से जल भरकर लाने के बाद बम भोले के जयकारों के साथ स्थानीय व दूरदराज के कांवरियों के जत्थों का काशीपुर पहुॅचने पर जगह जगह स्वागत किया गया। हर हर महादेव के जयकारों के साथ काशीपुर व आसपास के कांवरिये काशीपुर पहुँच गए हैं। इस दौरान मोटेश्वर महादेव मंदिर के अतिरिक्त शहरभर में श्मशान घाट, गंगे बाबा मंदिर, शमशान घाट रोड, मिस्सर वाला तिराहा, शिवडेयरी, समेत विभिन्न स्थानों पर कांवरियों के लिए भंडारों का आयोजन किया गया।
महाशिवरात्रि से एक दिन पहले पहुंचे कांवरियों का जगह जगह स्वागत किया गया। इस मौके पर जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया। इस बीच शिव भक्त भोले भोले के भजनों पर झूमते नाचते गाते दिखाई दिए। औद्यौगिक नगर काशीपुर जहाँ एक तरफ वसंत के रंग में रंगा है तो दूसरी तरफ नारंगी रंग के कपड़े पहने युवक बरबस अपनी ओर लोगों का ध्यान खींच रहे थे। कंधे पर भोलेनाथ की कांवड़ लिए हर-हर भोले, बम-बम भोले, चल भोले के द्वार चल, होगा बेड़ा पार चल, जयकारा वीर बजरंगे हर हर महादेव जैसे गाने गाते हुए कांवड़िये आज काशीपुर पहुँच गए। हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा नगर शिवमय हो गया। कांवड़ियों के पैरों में कंकड़ चुभने से छाले पड़ जा रहे हैं। फिर भी वह भोलेनाथ शिवशंकर की श्रद्धा लिए नंगे पाँव चले जा रहे हैं। नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जगह जगह भंडारों का आयोजन किया गया। स्थानीय व आसपास के कांवरियों के काशीपुर पहुंचने पर सुरक्षा की दृष्टि से एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस के जवान तैनात रहे। सुरक्षात्मक दृष्टि से महाराणा प्रताप चौक से ग्राम मिस्सरवला मोड़ तक सुरक्षा के मद्देनजर जगह जगह पुलिस की व्यवस्था की गई। इस मौके पर दिव्यांग कांवरियों का भी उत्साह अपने चरम पर दिखाई दिया व्हीलचेयर पर हरिद्वार से जल लेकर आए कावड़िया का उत्साह देखते ही बन रहा था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दीपक बाली के चुनाव प्रचार में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के उतरते ही दीपक बाली की लहर हुई और मजबूत।
दीपक बाली व पार्षद प्रत्याशियों की शानदार जीत हेतु भाजपा ने रची व्यूह रचना।
निकाय चुनाव 2025- काशीपुर से संदीप सहगल होंगे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी, आज शाम चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।