May 2, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

एस सी गुड़िया आईएमटी के बीबीए एवं बीसीए प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में विद्यार्थी ने किया श्रेष्ठ प्रदर्शन।

ख़बर प्रवाह (27 फरवरी, 2024)

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के यूजी पाठ्यकर्मों बीसीए एवम बीबीए प्रथम सेमेस्टर के आज आए परीक्षा परिणामों में संस्थान के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है उक्त जानकारी देते हुए संस्थान की प्राचार्या डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि बीसीए में मनोज सिंह ने 73.80 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जसपाल सिंह 73.20 एवं सीमा खानम 69% अंकों के साथ क्रमशः द्वितीयं एवम तृतीय स्थान पर रहे वहीं बीबीए प्रथम सेमेस्टर के परिणामों में नेहा कुमारी ने सर्वाधिक 75.14 प्रतिशत अंक प्राप्त का प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं आयुष शर्मा 72% एवं खुशबू कुमारी 67.14% अंकों के साथ क्रमशः द्रितीय एवम तृतीय स्थान पर रहे अन्य विद्यार्थियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर कक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। यहां बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थी लगातार परीक्षा परिणामों में अच्छे अंक प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यार्थियों के अच्छे प्रदर्शन पर संस्थान के चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय के उपप्राचार्या डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय,संस्थान की एकेडमिक काउंसिल की सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, निर्देशक पीजी विभाग, निदेशक प्रशासन, प्राचार्य (विधि) विभाग, प्राचार्य यूजी विभाग, रजिस्ट्रार (यूजी/पीजी), रजिस्ट्रार (विधि) एवं अन्य समस्त फैक्ट्री एवम स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।