December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड में आज से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं शुरू, काशीपुर में कैसी हैं तैयारियां, देखिए वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (24 फ़रवरी, 2024)

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा एवं परीक्षा परिषद की 2023-24 सत्र की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई। पूरे प्रदेश के साथ साथ जिला उधम सिंह नगर में भी बोर्ड की परीक्षाएं देने के लिए छात्र-छात्राएं उत्साहित दिखे। वहीं इस दौरान परीक्षाओ को नकलविहीन सम्पन्न करवाने के लिए शिक्षा विभाग पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त दिखा।

आपको बताते चलें कि पूरे प्रदेश भर में आज से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च तक संचालित होगी इसके लिए पूरे प्रदेश भर के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर विकासखंड में भी शिक्षा विभाग पूरी तरह से चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया। परीक्षा से पूर्व छात्र-छात्राओं में जहां खासा उत्साह देखा गया, तो वही पेपर से पूर्व घबराहट भी साफ देखी गई। परीक्षा के पहले दिन में सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक की परीक्षा शुरू हो चुकी है। जिसमें इंटरमीडिएट की हिंदी के प्रथम पेपर की परीक्षा के साथ परीक्षा की शुरुआत हुई। परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई है तो वहीं छात्र एवं शिक्षकों को मोबाइल फोन परीक्षा कक्ष में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा शुरू होने से पूर्व छात्र-छात्राओं की दो बार तलाशी ली गई तथा अधिकांश परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं। पूरे उधम सिंह नगर जिले में 100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 8 एकल परीक्षा केंद्र व 92 मिश्रित परीक्षा केंद्र हैं। पूरे जनपद भर में 12 परीक्षा केंद्र संवेदनशील है। काशीपुर विकास खण्ड के खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत सिंह नेगी ने बताया कि काशीपुर विकासखंड में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। काशीपुर विकासखंड को परीक्षाओं की दृष्टि से दो सेक्टर में बांटा गया है। काशीपुर विकासखंड में इंटरमीडिएट में इस बार कुल 2 हजार 367 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं जिसमें से संस्थागत 2 हजार 191 और 176 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं वहीं हाईस्कूल में इस बार कुल 3 हजार 165 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं जिसमें से संस्थागत 3,076 और 89 व्यक्तिगत परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं।