May 4, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

हल्द्वानी “हिंसा की आग” में करोड़ों का  नुकसान, कार्यवाही शुरू, 5 उपद्रवी गिरफ्तार।

खबर प्रवाह (10 फ़रवरी, 2024)

हल्द्वानी के वनभुलपुरा क्षेत्र मे बीती 8 फरवरी को घटित घटना के मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। मामले में पुलिस द्वारा अब तक 3 अभियोग पंजीकृत कर 5 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गई है। जो 3 अभियोग पंजीकृत किये गए हैं उनमें 1 नगर निगम और 2 पुलिस की तहरीर पर पंजीकृत किये शामिल हैं। पुलिस ने 18 नामजद तथा 5000 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने जिन पांच उपद्रवियों को अब तक गिरफ्तार किया है उनमें महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं0-16. बनभूलपुरा, जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, वनभूलपुरा, अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं0-12, बनभूलपुरा, जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं0-17, बनभूलपुरा और असलम उर्फ असलम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाईन नं0-03, बनमूलपुरा है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर गिरफ्तारी का कार्य किया जा रहा है। भले ही हिंसा हुए 2 दिन बीत चुके हैं

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में हिंसा की आग भले ही ठंडी हो गई हो, लेकिन उसके निशान अभी भी मौजूद हैं। हिंसा में नगर निगम का 4 करोड़ का नुकसान उक्त घटना में हुआ है जबकि जिला प्रशासन और गाड़ियों सहित अन्य नुकसान करीब 3 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस विभाग की बात की जाए तो पीएससी की एक बस, पुलिस के दो वाहन कई कारें और 50 से अधिक दोपहिया वाहनों को फूंका गया है। अभी भी दर्जनों गाड़ियों हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में पड़ी हुई हैं। उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में आग लगाई थी, जिससे वहां रखा काफी सामान भी जल रखा हो गया था। कुछ हथियारों को भी नुकसान पहुंचा था।