April 30, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आईजीएल में मॉक ड्रिल का सफल आयोजन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (11 फरवरी, 2024)

काशीपुर में विगत बृहस्पतिवार को इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड (आईजीएल) काशीपुर परिसर के अंतर्गत अति संवेदनशील एथिलीन ऑक्साइड गैस के रिसाव होने के बाद आपातकालीन स्थिति का राहत बचाव कार्य का मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। इस दौरान आपातकालीन सायरन, दूरसंचार, फायर हाइड्रेट सिस्टम के साथ ही अग्निशमन वाहनों व एंबुलेंस सहित आईजीएल फायर सेवा कर्मियों द्वारा आधुनिक दुर्घटना नियंत्रण संसाधनों के त्वरित प्रयोग द्वारा राहत बचाव कार्य की पूरी कवायद दर्शाई गई, जिसमें राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरफ) के अधिकारियों के साथ 50 जवानों ने भी हिस्सा लिया।
इस मॉक ड्रिल को सफल बनाने में काशीपुर प्रशासन तथा पुलिस के आला अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार अन्य सहित आईजीएल अधिशासी निदेशक आलोक सिंघल मुख्य नियंत्रक एवं एचएसइ हेड डॉ आरके शर्मा दुर्घटना नियंत्रक के नेतृत्व में प्रशासन विभाग से सहायक महाप्रबंधक विक्रांत चौधरी, मेडिकल से उप महाप्रबंधक डॉ गौरव मुंद्रा, फायर सेफ्टी से सहायक महाप्रबंधक सारंग खाती, प्रबंधक लाइजिनिंग आरसी उपाध्याय, प्रबंधक सिक्योरिटी चंदन सिंह, हरिश्चंद्र मेहरा, मनीष सिरोंन, सौरभ देशवाल, अमन दीक्षित, उमेश पाल, आईजीएल क्लैरेंट प्रमुख मंजूनाथ राय, आकाश अग्नि, विपुल बेलवाल सहित सैकड़ो फायर सेफ्टी सेवाकर्मी मौजूद रहे।