ख़बर प्रवाह (07 फरवरी, 2024)
उत्तराखंड विधानसभा में आज राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यूसीसी बिल पास होने के बाद प्रदेश भर में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जगह जगह मिष्ठान वितरण और आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस मौके पर काशीपुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण कर जश्न मनाया।
आपको बताते चलें कि आज विधानसभा में यूसीसी विधेयक पारित होने और उस पर विस्तृत चर्चा के बाद पास होने के बाद प्रदेश के अन्य स्थानों के साथ साथ काशीपुर में भी महाराणा प्रताप चौक पर आज भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मिष्ठान वितरण व आतिशबाजी की गई। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उत्तराखंड प्रदेश यूसीसी को लागू करने वाला पहला प्रदेश बनने जा रहा है। यह उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। मुख्यमंत्री धामी ने जनता से किए वायदे पूरे किए हैं। इसी श्रृंखला में अब एक और ऐतिहासिक वादा धामी सरकार पूरा करने जा रही है। इस मौके पर निवर्तमान मेयर ऊषा चौधरी ने कहा कि यूसीसी विधेयक पेश होना हर उत्तराखंडवासी के लिए गर्व की बात है। विधेयक विधानसभा से पारित होने के बाद कानून बन जाएगा और इसके बाद उत्तराखंड को देश में एक नई पहचान मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक एवं पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा ने कहा कि यूसीसी विधेयक उत्तराखंड में लागू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यशस्वी प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी धर्म को एक समान सम्मान देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा समान नागरिकता विधेयक पारित करने के उद्देश्य से यह देवभूमि उत्तराखंड की जनता के लिए सम्मान की बात है उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत अफवाहें फैलाकर इस मामले में राजनैतिक रोटियां सेकने की कोशिश कर रही है। भाजपा सरकार की मंशा साफ है। यह विधेयक सिर्फ उत्तराखंड के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रासंगिक है।कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गोयल, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम मेहरोत्रा, निवर्तमान महापौर उषा चौधरी,मोहन बिष्ट, समरपाल चौधरी,राजकुमार यादव, प्रशांत पंडित, सुरेश सैनी, गुरविंदर सिंह चंडोक, नितिन गोले,राजीव अरोरा बच्चु, गिरीश तिवारी, विपिन अरोड़ा, बलकार सिंह, वैशाली गुप्ता, राहुल पैगिया, हिमांशु कथुरिया, मुकेश जोशी, अमन गुप्ता ,डॉक्टर सुरेश चौहान, कविता यादव ,सुरेश जीना,राजकुमार सेठी ,मनोज प्रजापति ,रवि प्रजापति ,राकेश टंडन वॉकिं , शाहबाज खान आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।