December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर में फिट इंडिया सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन।

Spread the love

खबर प्रवाह पर अपने गणतंत्र दिवस के विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
👇👇👇

ख़बर प्रवाह (30 जनवरी, 2024)

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में आज भारत सरकार द्वारा Fit India कार्यक्रम के अन्तर्गत Fit India Week 2023 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय में योगा, कबड्डी, खो-खो, पोस्टर, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन काशीपुर विधान सभा क्षेत्र के माननीय विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा जी, स्पोटर्स अथोरिटी ऑफ इण्डिया (SAI) की टेबिल टेनिस की कोच श्रीमती ज्योति साह, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में चारू वास्नेट प्रथम, साक्षी तिवारी द्वितीय एवं रिया सिंह तृतीय स्थान पर रही। योगा में बी0एड0 की मनीषा कनारी प्रथम, नैन्सी बजाज द्वितीय व अंकिता तृतीय स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता में छवि शर्मा की टीम विजयी रही। खो-खो प्रतियोगिता में सुमन प्रजापति की टीम विजयी रही। रस्सी खेंच प्रतियोगिता में ललिता की टीम विजयी रही। समस्त प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए माननीय विधायक जी ने अपने उदबोधन में कहा कि छात्राओं को इन पारम्परिक खेलों को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर SAI के बॉक्सिंग कोच सिकन्दर पटेल, वरूण शर्मा, ताईक्वान्डो कोच अमीर खान, महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 रमा अरोरा, प्रवक्ता वर्ग से डॉ0 मन्जू सिंह, डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ0 ज्योति गोयल, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 मंगला, डॉ0 मीनाक्षी पंत, कु0 किरन, श्री पवन कुमार, बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत कुमार सिंह, श्रीमती शालिनी सिंह, चंचल कुमार, डॉ0 अविनाश मिश्रा, श्रीमती शिप्रा छाबड़ा, मनोज कुमार, डॉ0 महेश कुमार आदि उपस्थित रहे। रैफरी की भूमिका श्री मनीत कुमार एवं श्री मनोज ऐरी ने निभाई। समारोह का संचालन डॉ0 दीपा चनियाल ने किया।