ख़बर प्रवाह (20 जनवरी, 2024)
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर पूरे देश और प्रदेश का पुलिस और स्थानीय अभिसूचना विभाग अलर्ट मोड़ पर है। इसी के दृष्टिगत ऊधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजुनाथ टीसी ने जनपद ऊधमसिंहनगर के समस्त थाना प्रभारियों/पुलिस उपाधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शांति व्यवस्था बैठक आयोजित की। इस दौरान एसएसपी के द्वारा जिले में होने वाले श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजको से समन्वय बनाकर अपने अपने सर्किल /थानाक्षेत्रों में शांतिपूर्वक व्यवस्था बनाने के निर्देश देने के साथ ही राम जन्म-भूमि अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी के दिन प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दृष्टिगत पुलिस एवं स्थानीय अभिसूचना तंत्र को सतर्क करते हुए अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुदृढ़ पुलिस प्रबंध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अराजक तत्वों से निपटने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात करने तथा पैरामिलिट्री फोर्स को भी अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए। वहीं उन्होंने कहा कि कोई भी क्षेत्राधिकारी/थानाध्यक्ष दिनाँक 21/01/2024 से दिनांक 22/01/2024 तक अपने अपने ऑफिस पर नहीं बैठेंगे और सभी क्षेत्र में घूमेंगे। सभी प्रकार के जुलूस व अन्य कार्यक्रमों की वीडियो ग्राफी व फ़ोटो ग्राफी करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान रात्रि में घने कोहरे के चलते रात्रि में सभी लोग रिफ्लेक्टर जैकेट आवश्यक रूप से पहनने तथा कहीं पर कोई भी कानून संबंधी समस्या होने पर तुरंत उच्चधिकारियों को सूचित करने, थानों के सभी होमगार्ड्स/पीआरडी तथा ग्राम प्रहरियों को भी अलर्ट मोड में रहने हेतु निर्देशित किया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।