ख़बर प्रवाह (08 सितम्बर, 2023)
काशीपुर में बीते रोज अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार और काशीपुर मीडिया जगत के मजबूत स्तंभ तथा जाने-माने कलमकार कुंदन शाह द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद आज दोपहर में पंचतत्व में विलीन हो गए। बीते रोज संदिग्ध परिस्थितियों में उनके द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने के बाद आज सुबह डॉक्टरों के पैनल के द्वारा पोस्टमॉर्टम किये जाने के बाद रुद्रपुर से आये दिवंगत कुंदन शाह के परिजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। स्वर्गीय कुंदन शाह का अंतिम संस्कार उनकी बेटी अल्पना भाव भाई वीरेंद्र शाह ने मुखाग्नि देकर किया। इस दौरान काशीपुर मीडिया सेंटर की तरफ से दिवंगत स्वर्गीय कुंदन शाह को चादर और पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान स्थानीय श्मशान घाट पर काशीपुर मीडिया सेंटर से जुड़े तमाम पदाधिकारी और पत्रकारों के साथ साथ स्थानीय सिंचन प्रतिनिधि व शहर के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। स्व. कुंदन शाह का जन्म उत्तराखंड के गढ़वाल के चमोली जिले के थराली में किसान जय सिंह के यहाँ वर्ष 1945 में हुआ। स्व. शाह के पिता आजाद हिंद फौज के सिपाही थे। पाँच भाई व एक बहिन में कुंदन शाह दूसरे नम्बर के थे। स्व शाह की प्रारंभिक शिक्षा चमोली में हुई। उसके उपरांत जब 1954 में पिता जय सिंह पूरे परिवार सहित उधमसिंह नगर के गूलरभोज में आकर बस गए तो स्व. कुंदन शाह ने दिनेशपुर इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास कर काशीपुर के राधे हरि से स्नातक किया साथ ही आईटीआई से डिप्लोमा भी लिया। कुंदन शाह को लेखन का बहुत शौक था
इसी के चलते वह 70 के दशक में दिनेशपुर में ही अमर उजाला से जुड़ गए। कुछ वर्षों बाद उन्होने रुद्रपुर अमर उजाला में कार्य किया बाद में यानी लगभग 2003 के आसपास वह काशीपुर आ गए और यहाँ रहकर अमर उजाला संवाददाता के रूप में कार्य करने लगे और वर्तमान तक जुड़े रहे। आज उनके निधन पर पूरा समाज स्तब्ध है। काशीपुर मीडिया सेंटर की तरफ से दिवंगत कुंदन शाह को श्रद्धांजलि देने हेतु कल शाम को 4:00 बजे से 5:00 बजे तक कुंडेश्वरी रोड स्थित साहनी रिसोर्ट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।
अंतिम संस्कार के दौरान स्थानीय श्मशान घाट में विकास गुप्ता, गजेंद्र यादव, राजेश शर्मा, सोनू जैन, राजेश शर्मा, अजीम खान, भगीरथ शर्मा, अनिल शर्मा, उदय कुमार, खेमराज वर्मा, प्रदीप ठाकुर, आरडी खान, चन्दन बंगारी, राजीव कुमार, अरुण कुमार, दिनेश कौशिक, रईस अहमद, अभय पांडे, सुरेश शर्मा, मनोज श्रीवास्तव, नितिन बोरा, सिद्धार्थ शर्मा, अजहर मलिक, लवप्रीत सिंह जीना, विनोद भगत, अभिषेक रावत, गुरविंदर सिंह चंडोक, जसपाल चड्डा, एमए राउल, आकाश गुप्ता, जुगल जुग्गी, नवीन अरोरा, नवल सारस्वत, प्रदीप श्रीवास्तव, रिंकू राशिम, स्वतन्त्र नवीन, समीर खान, विपिन चौहान टीटू, राजू सिंह, हरवंश बिष्ट, माजिद अली, रफी खान, हरदीप शर्मा, मुकुल मानव के अलावा शहर के गणमान्य लोगों में पंकज टण्डन, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अभिषेक गोयल, महेंद्र लोहिया, कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, जितेंद्र सरस्वती, लविश अरोरा, विजेंदर चौधरी, विजय चौधरी, राजकुमार सेठी, मयंक शर्मा, संदीप सहगल, प्रमोद चौहान बंटी, सुधा शर्मा, रजत सिद्धू, विनोद कुमार, राजकुमार ठुकराल, विमल गुड़िया, राजकुमार यादव, राम मेहरोत्रा, विजय मठपाल, ललित, अलका पाल, सर्वेश शर्मा शशि आदि लोग शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।