December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

निराश्रित गोवंशो के लिए गौसदनों की स्थापना और उसके संचालन के लिए डीएम उदयराज सिंह ने किया जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (06 सितम्बर, 2023)

ऊधम सिंह नगर जिलेभर में निराश्रित गोवंशो के लिए गौसदनों की स्थापना और उसके संचालन के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित अधिकारियों को जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में गोसदनों के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित कर ली गयी है, उनका दस दिन के भीतर डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि उसकी डीपीआर शासन को प्रेषित जा सकें। उन्होंने पानी, चारा गौदाम, लेबर तथा मैनेजमेंट रूम, बायोगैस संयत्र आदि को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन क्षेत्रों में गौशाला निर्माण किया जाना है, उसके 05 किमी0 के एरिया में यदि कही सरकारी भूमि उपलब्ध हो तो उसको चिन्हित कर चारा आदि के लिये आरक्षित कर लिया जाये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बीमार पशुओं के ईलाज हेतु भी समुचित कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होने एसडीएम, नगर आयुक्त व नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गौशाला निर्माण हेतु चिन्हित की गई भूमि के अतिरिक्त और भी भूमि चयनित करें ताकि आवश्यकता पड़ने पर गौसदन शरणालय का निर्माण किया जा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, राकेश चन्द्र तिवारी, गौरव पाण्डेय, गौरव चटवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसबी पाण्डे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह सहित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत आदि उपस्थित थे।