ख़बर प्रवाह (05 सितम्बर, 2023)
चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर में आज शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के प्रथम उपराष्ट्रपति माननीय डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गुड़िया आत्रेय ने माँ सरस्वती व डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अन्तर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला, गुरू-शिष्य परम्परा के महत्व को बताते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या डॉ0 कीर्ति पन्त ने डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के उच्चादर्शों व शिक्षा के लिए किये गये महान प्रयासों के बारे में बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संदेश दिया, साथ ही गुरू-शिष्य सम्बन्ध की पवित्रता व गरिमा बनाये रखने पर जोर डाला। इस अवसर पर एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 वन्दना सिंह, डॉ0 रमा अरोरा, असि0 प्रोफेसर डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 दीपा चनियाल, डॉ0 रंजना, डॉ0 मंगला, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 ज्योति रावत, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, शीतल अरोरा, डॉ0 मीनाक्षी पंत, कु0 किरन उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।