खबर प्रवाह (22 अगस्त, 2023)
उत्तराखंड राज्य की एसटीएफ की टीम ने देहरादून, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी और बागेश्वर जिलों में कई लोगों के साथ करोड़ों रूपये की धोखाधडी करने वाली गैंग की मुख्य अभियुक्ता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अभियुक्ता पर राज्य के चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी तथा देहरादून में इनाम घोषित किया गया था। वहीं यह बागेश्वर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग से भी वांछित चल रही थी। उक्त गिरफ्तार मोनिका कपूर नामक अभियुक्ता के विरुद्ध एक दर्जन से ज्यादा धोखाधड़ी के अभियोग दर्ज हैं।
उत्तराखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा राज्य में ईनामी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ’’आप्ररेशन प्रहार’’ अभियान के कर्म में एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा इस अभियान को गम्भीरता से लेते हुये, अपनी टीमो को उक्त सम्बन्ध में टास्क अवंटित किये। जिनका निकट पर्यवेक्षण एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक चन्द्र मोहन सिंह व एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार द्वारा किया जा रहा है। जिसके तहत उक्त के अनुक्रम में निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा के नेतृत्व में बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, जनपद चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी तथा देहरादून के विभिन्न थानों में करीब 15 अभियोगो में नामजद / फरार / वांछित / ईनामी अभियुक्ता मोनिका कपूर पत्नी सन्दीप कपूर नि0 345 पंजाबी बाग, प्रगति अपार्टमेन्ट दिल्ली को गिरफ्तार किया गया। मोनिका कपूर पर उक्त 04 जनपदो से अलग-अलग कुल 61,500 रूपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। इन जनपदों में इस महिला के विरूद्व करीब 15 अभियोग पंजीकृत किए हुए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी मोनिका कपूर जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाईटी लि० नामक कम्पनी की निदेशक थी, जिसका मुख्यालय राठी बिल्डिंग प्लाट न० 231/18ए बीना एन्कलेव नागलोई दिल्ली में था। जिसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त कम्पनी बनाई तथा वर्ष 2015 से उत्तराखण्ड राज्य के अलग-अलग जनपदों के विभिन्न तहसीलो / उपखण्डो में स्थानीय शिक्षित व बेरोजगार नवयुवको को कम्पनी मे कम्पनी का प्रचार करने व अन्य नवयुवको को जोडने व उनसे निवेश करने हेतु प्रेरित किया। जिससे स्थानीय बेरोजगार नवयुवक कम्पनी से जुड गये तथा आरोपी के अनुसार व आश्वासन पर कम्पनी के खातो में उनके बचत खाते/ आर०डी० / एफ०डी० व दैनिक बचत खाते आदि खुलवाये गये। जिनके द्वारा कम्पनी के खातो में धनराशि जमा कराई गई। जिनसे समय-समय पर धनराशि आहरित की जाती थी। जिससे स्थानीय व्यक्तियों को कम्पनी में खाता खोलने पर पूरा यकीन हो गया था। जब कम्पनी में व्यक्तियों का काफी धनराशि जमा हो गई और उनकी आर0डी0/ बचत पत्र का समय पूर्ण होने लगा तो वर्ष 2021 के अन्त में कम्पनी फरार हो गई। मोनिका और उसके साथियों के द्वारा जनपद उत्तरकाशी में लगभग 16 करोड़, टिहरी में लगभग 1.25 करोड लगभग, जनपद देहरादून में लगभग 13 करोड और जनपद चमोली में लगभग 06 करोड रुपये की धनराशि गबन की गई। मामले में पूर्व में कम्पनी के पदाधिकारी कपिल देव राठी, पंकज गम्भीर और अनिल रावत को गिरफ्तार किया जा चुका है। गैंग की मुखिया की गिरफ्तारी के पश्चात बड़ी संख्या में पीड़ित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल से मील और उनका तथा टीम का धन्यवाद दिया और एसटीएफ के द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की। गैंग की सरगना मोनिका कपूर को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक उमेश कुमार, हेड कॉन्सटेबल कैलाश नयाल, विरेन्द्र नोटियाल, अनूप भाटी, चमन कुमार, सन्देश तथा अनिल कुमार और अर्जुन रावत शामिल रहे।
मुकदमों का विवरण
- जनपद देहरादून थाना रायपुर मु0अ0स0 78/2023 धारा 420/406/504 भा0द0वि0 ।
- जनपद देहरादून थाना डोईवाला मु0अ0स0 88/2022 धारा 420/406 भा0द0वि0 व 03 यु0पी0आई0डी0 एक्ट व 21 बडस एक्ट।
- जनपद देहरादून थाना पटेल नगर मु0अ0स0 219/2023 धारा 420/406/120 बी भा0द0वि0
- जनपद उत्तरकाशी थाना कोतवाली मु0अ0स0 80/2020 धारा 406/420/504/120बी भा0द0वि0 व 4 बडस एक्ट।
- जनपद टिहरी थाना लम्बगॉव मु0अ0स0 63/2022 धारा 420/467/468/471/120 बी भा0द0वि0
- जनपद टिहरी कोतवाली टिहरी मु0अ0स0 8/2022 धारा 406/420/120बी भा0द0वि0
- जनपद टिहरी कोतवाली टिहरी मु0अ0स0 63/2022 धारा 420 /467/468/ 471/ 120बी भा0द0वि व 03 यु0पी0आई0डी0 एक्ट।
- जनपद चमोली थाना गोपेश्वर मु0अ0स0 13/22 धारा 420/120बी व 3 यू0पी0आई0डी0 एक्ट व
- जनपद चमोली थाना जोशीमठ मु0अ0स0 23/22 धारा 420/120बी व 3 यू0पी0आई0डी0 एक्ट
- जनपद चमोली थाना पोखरी मु0अ0स0 02/23 धारा 420/120बी व 3 यू0पी0आई0डी0 एक्ट
- जनपद चमोली थाना चमोली मु0अ0स0 35/22 धारा 420/120बी व 3 यू0पी0आई0डी0 एक्ट
- जनपद चमोली थाना चमोली मु0अ0स0 10/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट।
- जनपद रूद्रप्रयाग थाना अगस्तमुनि मु0अ0स0 24/2022 धारा 420 भा0द0वि0।
- जनपद पौडी गढवाल थाना श्रीनगर मु0अ0स0 66/22 धारा 406/ 420 भा0द0वि0।
- जनपद बागेश्वर थाना कोतवाली मु0अ0स0 62/22 धारा 406/ 420 भा0द0वि0।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।