February 8, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भारत विकास परिषद की काशीपुर शाखा द्वारा हरियाली तीज मेले का आयोजन रामलीला ग्राउंड में कल।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (18 अगस्त, 2023)

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर *ख़बर प्रवाह न्यूज़ पोर्टल* अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिये।
👇👇👇

काशीपुर में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद की काशीपुर शाखा के द्वारा हरियाली तीज मेले का आयोजन कल सुबह 10 बजे से रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान के वातानुकूलित हॉल रामनगर रोड काशीपुर में किया जाएगा। मेले में दो दर्जन के करीब विभिन्न शॉपिंग स्टॉल्स का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही समाज की बालिकाओं और महिलाओं के द्वारा स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मेंहदी लगवाने की उचित व्यवस्था भी की गई है। परिषद के सचिव प्रिंस अग्रवाल और सुमित शंकर अग्रवाल ने सभी से कल अपने स्वजनों और मित्रजनों के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी की उपस्थिति व सहयोग परिषद में नए उत्साह का संचार करेगा।