December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

श्रीराम कॉलेज के शिक्षा विभाग में हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (12 अगस्त, 2023)


श्रीराम कॉलेज के शिक्षा विभाग में आज स्पेशल नीड वाले बच्चो के संदर्भ में एक दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य उन बच्चो को जिनमे शारीरिक अक्षमता (फिजिकल डिसेबिलिटी) हो, सीखने में देरी हो, भावनात्मक चुनौती हो, या विकासात्मक विकार (डेवलपमेंटल डिसऑर्डर) हो, ऐसे बच्चों के समक्ष कक्षा में किस प्रकार व्यबहार किया जाय तथा उनका पठन-पाठन किस शैली में होनी चाहिए इस पर चर्चा की गई ।
कार्यशाला का शुभारम्भ संस्थान के अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो० (डॉ०) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ0 एस0 एस0 कुशवाहा, डॉ० नेहा मिश्रा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित एवं चरणों में पुष्प अर्पित कर किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ० नेहा मिश्रा ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप भावी शिक्षक है और आपको बच्चो के व्यवहार से संबधित पहलुओं की जानकारी होनी चाहिये। उन्होंने बच्चो से संबधित कुछ मानसिक असंगतियों का जिक्र करते हुए कहा की उन परस्थितियों में आपको बच्चों के साथ कैंसा व्यबहार करना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्र -छात्राओं के प्रश्नो के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। संस्थान केे अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार ने सभी छात्र -छात्राओं को इस तरह की कार्यशालाओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रम आपकी प्रतिभा को निखारने में आपको सहयोग प्रदान करते है। इस अवसर पर संस्थान केे अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, निदेशक प्रो० (डॉ०) योगराज सिंह, प्राचार्य डॉ. एस.एस. कुशवाहा, विभागाध्यक्ष (शिक्षा विभाग) डॉ० सुनीता शर्मा, विभागाध्यक्ष कम्यूटर विज्ञान विभाग श्री बलविन्दर सिंह, समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।