ख़बर प्रवाह (09 अगस्त, 2023)
काशीपुर के कुंडा थाना पुलिस ने अवैध असलाह बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में अत्याधुनिक अवैध हथियारो समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने उनके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तमंचा, कारतूस, मैगजीन एवं अर्ध निर्मित हथियारों का जखीरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पूरे मामले का खुलासा आज उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान मंजूनाथ टीसी ने किया।
आपको बताते चलें कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते अवैध हथियारों की तस्करी की रोकथाम के लिए राज्य के डीजीपी अशोक कुमार के दिशा निर्देश पर एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल, एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ पीसी द्वारा अवैध हथियारों के तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश पर एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, कुमाऊं एसटीएफ सीओ सुमित पांडे द्वारा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह व कुंडा थाना प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में संयुक्त अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए बाजपुर और कुंडा थाना क्षेत्र से 2 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि उधम सिंह नगर जिले घर में हत्यारों की फैक्ट्री संचालित होने के गोपनीय एयरपोर्ट पर पिछले 2 महीने से एसपीएफ काम कर रही थी। कल रात्रि आपको देखा डीलर के बाजपुर काशीपुर आने की सूचना मिली जिस पर टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से उसे एक तमंचे के साथ ढेला पुल के पास गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बाजपुर में एक मकान में हथियारों की फैक्ट्री चलने की बात बताई। जिस पर टीम के द्वारा उसे मकान को घेरकर दबिश दी गई तो उसके अंदर हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री चलती पाई गई। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि वह पिछले 2 वर्षों से यहां पर हथियारों की फैक्ट्री चला रहे थे और वह यहां से हथियार बनाकर यूपी, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते थे। पूछताछ में दोनों अभियुक्त ने अपना नाम गुच्चन पुत्र शब्बीर निवासी लालपुर बीबी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तर प्रदेश और शाहिद पुत्र मोहम्मद ताहिर निवासी मोहल्ला कलालान थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने मौके से 5 तमंचे, एक पिस्टल, 24 बॉडी तमंचा, 12 नाल, 73 स्प्रिंग, पेंच 32, 48 ट्रिगर, 8 कमानी, 16 लुसली, 32 बोर की पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस, 12 बोर के 5 जिंदा कारतूस, 22 बोर के 2 जिंदा कारतूस, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस, 315 बोर के 6 खाली कारतूस, 18 वर्मा, 2 सकड़ी चौप, 2 बांट, 4 हथौड़ी, 2 शिकंजी, एक वर्मा मशी, 12 रेती, 3 आरी और एक बाइक बरामद की है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ के निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक केजी मठपाल, बृजभूषण गुरुरानी, मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह, दुर्गा सिंह, किशोर कुमार, संजय कुमार, मोहित वर्मा, गुरवंत सिंह के अलावा सीओ बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी, सीओ काशीपुर वंदना वर्मा, कुंडा थाना के प्रभारी दिनेश फर्त्याल, उपनिरीक्षक होशियार सिंह और कांस्टेबल त्रिलोक सिंह शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।