ख़बर प्रवाह (09 अगस्त, 2023)
काशीपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर में लाखों की कीमत की आधा किलो स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामले का खुलासा काशीपुर कोतवाली में जिले के पुलिस कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी ने किया।काशीपुर कोतवाली में आज मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलिस ने नशे के खिलाफ जिले भर में अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत काशीपुर पुलिस को उसे वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने ढेला पुल के पास से 502.02 ग्राम स्मैक के साथ अमरुद्दीन अंसारी पुत्र दन्नू निवासी ग्राम अगरास थाना फतेहगंज मीरगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को अभियुक्त अमरुद्दीन के कब्जे से ₹15000 की नगदी भी बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त अमीरुद्दीन ने बताया कि वह कपड़े की कढ़ाई का काम करता है। काम में मंदी आने के कारण उसकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी थी और परिवार का भरण पोषण करने के लिए उसे पैसों की काफी जरूरत थी। उसी के क्षेत्र की रेशमा जो पहले से ही स्मैक के कारोबार में लिप्त है। वह कई बार बरेली और काशीपुर आदि स्थानों से स्मैक के मामले में जेल जा चुकी है। उसने अपने पास बुलाकर ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया। वह रेशमा के साथ मिलकर बरेली से स्मैक लाकर काशीपुर क्षेत्र में बेचता था। वह रेशमा से स्मैक लाकर उसे काशीपुर तथा आसपास के स्मैक तस्करों शाहनवाज, उसकी बीवी, यामीन, शमीम निवासी बैलजुड़ी थाना कुंडा को ऊंचे दामों पर बेचता था। बरेली में जब घर पर रेशमा नहीं होती थी, तो रेशमा की बेटी उजमा उसे स्मैक देती थी। कितना पैसा कहां से लाना है, इसका सारा हिसाब भी रेशमा की बेटी उजमा ही रखती थी। स्मैक के धंधे में हिसाब रखने के लिये उसकी बीवी गुड़िया भी पूरी मदद करती है। स्मैक के अभियुक्त अमरुद्दीन को गिरफ्तार में कोतवाली में तैनात एसएसआइ प्रदीप मिश्रा की मुख्य भूमिका रही है। पुलिस ने अभियुक्त को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, एसएसआइ प्रदीप मिश्रा, एसआइ नवीन बुधानी, एसआइ कंचन पडलिया, एसआइ देवेन्द्र सामंत, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, कांस्टेबल गौरव सनवाल, कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, रिचा तिवारी व एसपीओ माजिद मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।