December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में अलग अलग हादसों में महिला बैंककर्मी समेत दो की मौत।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (04 अगस्त, 2023)

काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में दो अलग अलग सड़क हादसों में महिला समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतकों की शिनाख्त कर ली गयी है।

दरअसल पहला हादसा उस वक़्त हुआ जब कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसायटी में रहकर मुरादाबाद रोड स्थित यूको बैंक में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत 32 वर्षीय पूनम कुशवाहा पत्नी रवि प्रकाश जब अपने घर से बैंक के लिए जा रही थी कि तभी कुंडेश्वरी रोड जसपुर खुर्द में शगुन गार्डन के पास सामने से आ रही कार से बचने के लिए आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी कंट्रोलर में घुसने के कारण ट्रैक्टर चालक को दुर्घटना का पता नहीं चला और वह लगभग 10 मीटर तक स्कूटी को घसीट कर ले गया जब तक आसपास के लोगों के द्वारा ट्रैक्टर को रोका गया तब तक पूनम की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पति आईआईएम काशीपुर में एक्सिक्यूटिव ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं और इनकी 5 वर्षीय पुत्री भी है। वहीं दूसरी घटना के तहत आईटीआई थाना क्षेत्र के ही वैशाली कॉलोनी निवासी 65 वर्षीय साहब सिंह पुत्र स्वर्गीय बलकार सिंह अपनी नैनो कार संख्या UK06 Q 5750 से बाजपुर की तरफ जा रहे थे कि बाजपुर रोड पर स्थित चीमा पेपर मिल के पास खड़े डम्पर में पीछे से टक्कर मार दी। घटना में साफ सिंह अत्यधिक रूप से गंभीर घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय काशीपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।