ख़बर प्रवाह (06 जुलाई, 2023)
काशीपुर बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया लॉ कॉलेज के विगत दिवस आए बीबी ए एलएलबी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में संस्थान के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना परचम लहराया है उक्त जानकारी देते हुए निदेशक प्रशासन (लॉ) पवन कुमार बख्शी ने बताया कि बीबीए एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में संजोली रस्तोगी एवम अंशिका तिवारी ने बराबर अंक 77.8 प्रतिशत प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया । वही माही 76.00 प्रतिशत एवं रोहित चौहान 73.6 प्रतिशत अंक प्राप्त पर क्रमशः दृतीय एवम तृतीय स्थान पर रहे।
वही तृतीय सेमेस्टर के परिणामों में जसलीन कौर सैनी , आकांक्षा एवम संध्या ने बराबर 86.7 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही नौशीन 82.5 प्रतिशत एवं आकांक्षा रावत ने 80.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः दृतीय एवम तृतीय स्थान पर रही। इसके अतरिक्त पंचम सेमेस्टर के परिणामों अदिति रस्तोगी ने सर्वाधिक 63.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही । वही सुमायेला परवीन 61.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। छात्र छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय गुरुजनों को दिया । विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रवती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय , संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉ नीरज आत्रेय, निदेशक डा केवल कुमार, प्राचार्य लॉ डॉक्टर आर एन सिंह , निदेशक प्रशासन (लॉ) पी के बक्शी , प्राचार्य यू जी डॉक्टर निमिषा अग्रवाल एवं लॉ विभाग के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार दुबे सहित समस्त फैकल्टी व स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
चुनावी जीत पर भाजपा नेता दीपक बाली ने जतायी खुशी।
हाउस टैक्स जमा करने की अवधि बढ़ाई जाए :दीपक बाली
काशीपुर में मेहरोत्रा इंटरप्राइजेज ने किया दीपावली पर्व पर की दोपहिया वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री, देखिये वीडियो।