खबर प्रवाह (30 जून 2023)
आज अमर शहीद हिमांशु की द्वितीय पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई, जिसमें शहीद हिमांशु को माल्यार्पण करने के लिए आरटीसी हेमपुर के कर्नल आरके यादव और काशीपुर की सीओ वन्दना वर्मा, भूतपूर्व सूबेदार मेजर विक्रम सिंह रावत अध्यक्ष काशीपुर पूर्व समिति, सूबेदार मेजर भुवन चंद्र कुनियाल काशीपुर, सूबेदार अरविंद सिंह, ऑर्डिनरी कैप्टन हरदीप सिंह, कवि डॉक्टर सुरेंद्र जैन बाजपुर, सोमपाल सिंह प्रजापति, नन्ही कवि बिटिया काव्यश्री जैन, विवेक प्रजापति, प्रतापपुर चौकी के इंचार्ज एसआई कपिल कंबोज व स्टाफ और भूतपूर्व सूबेदार मेजर भुवन चंद्र सैनिक संगठन काशीपुर और सैनिक संगठन पीरुमदारा के भूतपूर्व सैनिकों ने बहुत ज्यादा संख्या में पहुँचकर शहीद हिमांशु को नम आंखों से याद किया। मंगल सिंह यूथ फाउंडेशन पांडे कॉलोनी गोपीपुरा, कुमाऊं फिजिकल अकैडमी प्रतापपुर के अध्यक्ष विक्रम दास, गौरव गुप्ता, सूबेदार राम सिंह बंगारी व शहीद हिमांशु की दादी श्रीमती सरली देवी, माता श्रीमती कमला देवी व पिता हीरा सिंह, बहन दीपा, भाई बिरेंद्र और चंदन सिंह ने नम आंखों से हिमांशु के चित्र पर फूल माला अर्पण कर याद किया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।