December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने काशीपुर पहुंचकर मॉल में स्थित कैफे और रेस्टोरेंट में की छापेमारी लेकिन…. देखिये वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (24 जून, 2023)

काशीपुर में आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने पहुंचकर एक मॉल में स्थित कैफे पॉइंट में छापेमारी की। हालांकि इस दौरान टीम के पहुंचने से पहले ही कैफे संचालक कैफे बंद करके फरार हो गए। इस दौरान टीम ने मॉल के मैनेजर को सख्त हिदायत दी कि वह कैफे संचालकों से पारदर्शिता अपनाए जाने को कहें ऐसा न करने पर कैफे ना चलने दें।

आपको बताते चलें कि काशीपुर में पूर्व में बाजपुर रोड स्थित प्रिया मॉल और एसआरएस मॉल में स्थित कैफों और रेस्टोरेंटों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम और स्थानीय पुलिस के द्वारा समय-समय पर अनैतिक कार्य की मिली शिकायतों के मद्देनजर और छापेमारी अभियान चलाया जा चुका है। बावजूद इसके पुलिस को समय-समय पर इन कैफों और रेस्टोरेंटों में अनैतिक कार्य करवाये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी के मद्देनजर आज रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम काशीपुर के एसआरएस मॉल पहुंची और वहां से पिछले कुछ समय से लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर छापेमारी की। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही मुखबिरी के चलते कैफे रैस्टोरेंट स्वामी कैफे बंद कर चले गए। इस बीच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट इंचार्ज बसंती आर्य ने मॉल के मैनेजर और मॉल के स्वामी से वार्ता कर उनसे कैफे संचालको से कैफों रेस्टोरेंटों में पारदर्शिता अपनाए जाने की हिदायत देने को कहा। मीडिया से बात करते हुए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट इंचार्ज बसंती आर्य ने कहा कि पिछले काफी समय से एसआरएस मॉल में स्थित कैफे रेस्टोरेंट इसकी आड़ में अनैतिक कार्य करवाये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिससे यहां परिवार के साथ खरीददारी करने आने वाले लोगों को काफी दिक्कतें पेश आ रही थी। जिस पर यह छापेमारी की गई है। यहां स्थित चारों कैफे बंद मिले हैं। मैनेजर को इस बावत बता दिया गया है कि कैफे संचालकों से एसओपी का पूरी तरह से पालन करवाया जाए। गेट पर शीशे पर से फ्लेक्सी हटवाने की बात कही।

इससे पहले टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर शहर के मुख्य बाजार में नाबालिग बच्चों से काम करवाने वालों के के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के तहत टीम कोतवाली से होते हुए मुख्य बाजार, डॉक्टर लाइन सत्येंद्र चंद्र गुड़िया मार्ग पर दुकानों, ठेलों, खोखों आदि का पैदल भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दुकानों, ठेलों, ढाबों आदि पर काम करने वाले नाबालिको के खिलाफ चेकिंग की। इस दौरान टीम के साथ श्रम प्रवर्तन अधिकारी भी मौजूद रहे। चेकिंग के दौरान टीम इंचार्ज बसन्ती आर्य ने बाजार में दुकानों, ठेलों, ढाबों के स्वामियों से अपने यहां नाबालिगों से कार्य न कराने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान टीम में बसन्ती आर्य के अलावा कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, रेखा टम्टा, ज्योति अरोरा आदि मौजूद रहे।