December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में अलग अलग स्थानों पर विभिन्न शैक्षिक संस्थानों और सामाजिक संगठनों ने किया योग।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (21 जून, 2023)

चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, काशीपुर के बी0एड0 विभाग द्वारा आज 9वें अन्तर्राष्टीय योग दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा योगाभ्यास किया गया। जिसमें विभिन्न आसन भुजंगासन, ताड़ासन, वृक्षासन, धनुसासन एवं प्रणायाम आदि योगाभ्यास कराया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम ’’योगा फॉर वसुदैव कुटुम्बकम’’ के अन्तर्गत बी0एड0 विभाग की छात्राओं ने योग फ्यूजन/प्रदर्शन, योग रिदमिंग परफॉरमेन्स एवं 22 छात्राओं द्वारा गूगल फॉम के माध्यम से क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को योग के बारे में जानकारी प्रदान करना, जिससे वह अपने स्वास्थ्य को उत्तम बना सकें। इस अवसर पर बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत कुमार सिंह, श्रीमती शालिनी सिंह, डॉ0 अविनाश मिश्रा, श्री चंचल कुमार, श्री मनोज कुमार, श्रीमती शिप्रा छाबड़ा, डॉ0 महेश कुमार एवं बी0एड0 विभाग की समस्त छात्रायें उपस्थित रही।

सूर्या फाउंडेशन ने करवाया आमजन को योग

योग दिवस अनेक प्रकार से फायदेमंद है और न केवल वजन कम करने के लिए बल्कि हमारे मन और आत्मा को शांत रखने के लिए है, विश्व संकट के दौरान योग महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि इसमें एलऔर अन्य वैकल्पिक उपचार हैं। हमने देखा है कि वायरस दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और लोग घर में रहकर चिंता और अवसाद से गुजर रहे हैं। खुश और तनाव मुक्त महसूस करने के लिए योग सबसे अच्छी चिकित्सीय है, ! योग का अभ्यास करने से तनाव दूर होता है , और हमारा दिमाग शांत होता है। योग का एक और लाभ यह है कि योग हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है, यह पाया गया है कि योग सांस लेने की समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है। सूर्या फाउण्डेशन एक सामाजिक संस्था हैं जो देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य संस्कार, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण एसी अनेक गतिविधियों पर काम करता है इस वर्ष २१ जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को वसुधैव कुटुम्बकम् के सिद्धांत पर वन हैल्थ, वन वर्ड को केलर देश भर के 18 राज्यों के 320 गांवों के 500 कार्यकर्ताओं द्वारा 50 हजार लोगों को योगा अभ्यास कराने जा रहा है यह 16 जून से 21 जून सूर्या फाऊण्डेशन योग सप्ताह चला रहा है! जिसके अंतर्गत काशीपुर के ग्राम भरतपुर के शिविर में योग साधकों को दैनिक जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए विभिन्न यौगिक क्रियाओं ,आसन, प्राणायाम, सूर्यनमस्कार एवं ध्यान का सामूहिक अभ्यास करवाकर होने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है ! इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “वसुधैव कुटुम्बकम्” के सिद्धांत पर वन हेल्थ- वन वर्ल्ड पर आधारित रहेगी । जिसके तहत योग अभ्यास साधकों एवम आमजन को नियमित करवाया जा रहा है! आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बताए गए कॉमन प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास क्रम रहेगा ! योग के माध्यम से स्वास्थ्य भारत की कल्पना को मजबूत करेंगे एवं अपनी रोग प्रतिरोधक छमता को बढ़ाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान हुकम सिंह जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा भाजपा, हिमांशु, भरत साह,सुनील कुमार, प्रशांत कुमार,अवनीश आदि रहे।

स्वास्तिक योग केंद्र में अग्रवाल समाज एकता अभियान द्वारा कराया गया योग

आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर काशीपुर में अग्रवाल समाज एकता अभियान की टीम के द्वारा आज स्वास्तिक योग केंद्र पर योग किया गया। इस दौरान योग साधना को रूबी चौहान द्वारा सिखाए गए योग को किया और योग के लिए लोगों को भी प्रेरित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सुरभि अग्रवाल ने सभी को 9वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संपूर्ण मानवता के लिए ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदत प्राचीन योग पद्धति को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व में एक नई पहचान मिली है। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र सचिव सुरभि अग्रवाल ने अपने अभियान की तरफ से सबका धन्यवाद दिया और स्वास्तिक योग केंद्र को लोगों को एक बार पुनः आने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हमें जागृत रहना चाहिए।

श्रीराम संस्थान में अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

श्रीराम इंस्टीट्यूट के बहुउद्देषीय सभागार में अंतराश्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का आयोजन किया गया तथा साथ ही साथ संस्थान के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार जी का जन्मदिन हर्शोल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के अध्यक्ष श्री रविन्द्र कुमार जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का षुभारम्भ किया तथा अपने सम्बोधन में कहा कि योग से हम अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाएँगे, और संकल्पों को भी आत्मसात करेंगे। हमारा शारीरिक सामथ््र्य, हमारा मानसिक विस्तार, हमारी चेतना शक्ति, हमारी सामूहिक ऊर्जा विकसित भारत का आधार बनेंगे। इसी संकल्प के साथ, आप सभी को योग दिवस की एक बार फिर बहुत बहुत शुभकामनाएं! योगगुरु सागर यादव ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराते हुए लाभों से अवगत कराया तथा मानसिक स्वास्थ्य एवं उन्नति के लिए ध्यान प्रयोग कराया। संस्थान के निदेषक डा0 योगराज सिहं ने कहा कि प्रत्येक वर्ष योग दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि वे नियमित योग अभ्यास से मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक स्वास्थ्य को और अधिक बेहतर बना सकें। यह आपकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाता है और स्वास्थ्य लाभ में मदद करता है। संस्थान के प्राचार्य डा0 एस0 एस0 कुषवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है ये वास्तव में मानव मन और आत्मा की अनंत संभावनाओं को प्रकट करने के इस गहन विज्ञान का केवल सबसे शशक्त पहलू हैं। संस्थान के समस्त षिक्षक एवं विद्यार्थियों ने योगासनों एवं ध्यान से आनन्द और स्वास्थ्य का अनुभव किया।