December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला उधम सिंह नगर में आज से 21 जुलाई तक 1 माह के लिए ‘मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेड़ों का महत्व’ एवं ‘वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण’ के संबंध में जागरूकता अभियान की शुरुआत।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (21 जून, 2023)

उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देश पर जिला उधम सिंह नगर में आज से 21 जुलाई तक 1 माह के लिए मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेड़ों का महत्व एवं वृक्षारोपण पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर उधम सिंह नगर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार पाठक ने बताया कि इस अभियान के दौरान आज से 21 जुलाई तक “मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेड़ों का महत्व” तथा “वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण” के उद्देश्य के साथ जिला ऊधम सिंह नगर में न्यायालय परिसरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण परिसर में के साथ साथ समस्त स्कूल, कॉलेजों में समस्त सरकारी कार्यालयों में एवं अन्य स्थानों में उक्त अभियान चलाया जायेगा, जिसमें वन विभाग, उद्यान विभाग के सहयोग से जगह-जगह औषधीय एवं फलीय पौधों का वृक्षारोपण कर उनकी प्रभावी देखभाल की जायेगी। विभिन्न स्कूलों में जागरूकता रैली निकाली जायेगी, जिसका उद्देश्य वृक्षारोपण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में आम जनता को जागरूक करना होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर द्वारा जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों, शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को वृक्षारोपण के महत्व एवं पर्यावरण संरक्षण के संबंध में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उक्त अवधि में स्कूलों में “मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेड़ों का महत्व” तथा “वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण” आदि के संबंध में निबन्ध, स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर के सचिव सचिन पाठक द्वारा आम जनता से अपील की गयी कि वह भी आज से 21 जुलाई तक एक माह के लिए चलाये जा रहे अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे तथा अपनी सहभागिता से मानव जाति के अस्तित्व के लिए पेड़ों का महत्व को समझते हुये वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण आदि के संबंध में अधिक से अधिक पेड़ों का वृक्षारोपण कर उनकी उचित देखभाल करेंगे। साथ ही साथ अपने परिवार व समाज को भी वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करेंगे।