December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर निर्माणाधीन फ्लाईओवर- तारीख पर तारीख, तारीख पर तारीख के बाद एक बार फिर मिली फ्लाईओवर के पूर्ण होने की यह तारीख देखिए वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (20 जून, 2023)

अब तक आपने एक बहुत ही प्रसिद्ध डायलॉग तारीख पे तारीख, तारीख पर तारीख और तारीख पे तारीख अनेकों बार सुना और बोला भी होगा। अब काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास फ्लाईओवर की आस लगाए बैठी काशीपुर की जनता और अधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियो की जुबान पर यह डायलॉग रट सा गया है और यह हो भी क्यों न क्योंकि फ्लाईओवर की का निर्माण करने वाली कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस माथारू के द्वारा पिछले साढे 5 सालों से काशीपुर की जनता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को हमेशा कार्य पूर्ण करने और उक्त फ्लाईओवर जनता को समर्पित करने की नई तारीख के आश्वासन का झुनझुना थमाया जाता रहा है। आज एक बार फिर मैराथन बैठक के बाद 2 महीने की समय अवधि में कार्य पूर्ण करने की बात कहते हुए 20 अगस्त कार्य पूर्ण करने के आश्वासन का झुनझुना एक बार फिर थमा दिया गया। इस बार यह आश्वासन एनएचके एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने फोन पर वार्ता के दौरान काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को दिया।

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पूर्ण होने की आस लगाए काशीपुर वासियों को एक बार फिर दो माह का आश्वासन मिल गया है। इस बार यह समय एनएच के अधिशासी अभियंता ने काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा से फोन पर वार्ता के दौरान दिया।

आपको बताते चलें कि काशीपुर में काशीपुर में 31 जनवरी 2018 को राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा 56 करोड़ रुपये की लागत से बाजपुर रोड पर रोडवेज बस स्टैंड के पास रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर फ्लाईओवर तथा 42 करोड़ की लागत से रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास बनने वाले फ्लाईओवर की आधारशिला रखी गयी थी। साढ़े 5 साल का समय गुजर जाने के बाद भी बाजपुर रोड रोडवेज बस स्टैंड के पास रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर बनने वाले फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण नहीं होने से जहां स्थानीय जनता इसके पूर्ण होने कीके इंतजार में आस लगाए बैठी है तो वही स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी इसके कार्य पूर्ण होने को लेकर समय-समय पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के निर्माणादायी कंपनी दीपक बिल्डर्स के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस माथारू के साथ बैठक आयोजित करते रहे हैं लेकिन फ्लाईओवर के निर्माणादायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के द्वारा हर बार नई तारीख दी जाती रही है। इस वर्ष भी अब तक कंपनी के अधिकारियों के द्वारा पहले मई तथा उसके बाद 15 जून का समय स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय अधिकारियों को दिया गया। अब चूंकि इस फ्लाईओवर का कार्य अंतिम चरण में है। ऐसे में दिया गया 15 जून का समय भी बीत जाने के बाद एक बार फिर आज स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा तथा पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा के साथ-साथ भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री आशीष गुप्ता तथा पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा के साथ-साथ अन्य जनप्रतिनिधियों और काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह तथा नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय ने फ्लाईओवर के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा फ्लाईओवर की निर्माणादायी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जेएस माथारू तथा अजय शर्मा के साथ मैराथन बैठक की। शाम 4:00 बजे से शुरू हुई मैराथन बैठक देर शाम 7:30 बजे तक चली। इस दौरान बैठक का कोई नतीजा न मिलते देख और फ्लाईओवर की निर्माणादायी कंपनी के अधिकारियों की तरफ से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलते देख पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने एनएच के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विजय कुमार से फोन पर बात की। इस दौरान पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एनएच के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के द्वारा फ्लाईओवर के कार्य के पूर्ण होने की अवधि के लिए 2 माह का समय मांगा है इसका मतलब साफ है कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर का कार्य 20 अगस्त तक पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले 3 महीने की अवधि में फ्लाईओवर के निर्माण की दिशा में किए गए कार्य की स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और जो कार्य है अब इनके बाकी रह गए हैं जिसमें रेलवे की तरफ से दो इंफेक्शन रह गए हैं। उसके बाद अंतिम अप्रूवल मिलने के बाद ही इनका कार्य पूरा होना है। इनका जो भी कार्य बचा है उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। इस दौरान बरसात के सीजन को देखते हुए आसपास के क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक अस्थाई व्यवस्था की जाएगी और फ्लाईओवर का कार्य पूर्ण होने के बाद इसकी स्थाई व्यवस्था भी की जाएगी। वहीं स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने बताया कि आरोबी की निर्माता कंपनी दीपक बिल्डर्स के द्वारा फ्लाईओवर के पूर्ण होने की अवधि 20 जून तक दी गई थी। उक्त समय निकल जाने के बाद आज एक बार फिर इनके साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि इस दौरान एनएचके एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के द्वारा अगले 2 महीने का समय इस बैठक में फ्लाईओवर के पूर्ण होने के लिए दिया गया है।