ख़बर प्रवाह (08 जून, 2023)
काशीपुर में आज गिरीताल स्थित ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नव मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने मताधिकार के उपयोग के बारे में प्रेरित किया।
ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री एवं नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, कॉलेज प्रबन्धक संतोष मेहरोत्रा ने सयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। इससे पूर्व प्रबन्धक संतोष मेंहरोत्रा, सचिव शिवानी मेहरोत्रा, एकेडमिक डॉयरेक्टर मनोज मिश्रा और कॉलेज स्टाफ ने सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कॉलेज सभागार में आयोजित नव मतदाता जागरूक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अजय भट ने संविधान की प्रस्तावना की विस्तार से जानकारी देते हुए नव मतदाताओं को समझाया कि लोकतंत्र में अंतिम शक्ति मतदाता के पास होती हैं। मतदान के समय हर वर्ग, अमीर, गरीब का एक एक वोट बेहद अमूल्य होता हैं, जिसका उपयोग मतदाता को निष्पक्ष होकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदाता को इतना विवेकशील होना चाहिए कि वह धर्म, जाति,धन, के बहकावे में न आकर योग्य प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य जनता के हाथ में होता है और मतदान इसमें महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं। लोकतंत्रिक संस्थाओं को मजबूत बनाने के लिए देश के हर नागरिक का कर्तव्य हैं कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करे। वहीं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि नव मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत कर उसे विकसित करे। जबकि जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने भी नव मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शत प्रतिशत मतदान जरूरी है। जिला कोषाध्यक्ष राहुल पैगिया ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र की नींव मताधिकार से ही होती हैं। उन्होंने आग्रह किया कि शत प्रतिशत मतदान का संदेश अपने आसपास के परिवारों को भी दें। कॉलेज प्रबन्धक संतोष मेहरोत्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने वोट का सदुपयोग अवश्य करें। शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।