ख़बर प्रवाह (07 जून, 2023)
दूरदर्शन की पहली अंग्रेजी महिला न्यूज़ एंकर के तौर पर 30 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाली न्यूज़ एंकर गीतांजलि अय्यर का आज निधन हो गया। 90 के दशक में दूरदर्शन की मशहूर एंकर गीतांजलि अय्यर मॉर्डन लुक के साथ साड़ी का कॉम्बिनेशन के साथ साथ न्यूज रीडिंग और अपने अनोखे हेयरस्टाइल को लेकर काफी मशहूर थीं। उनके निधन की खबर मिलते ही पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। वर्ष 1971 में उन्होंने अंग्रेजी एंकर के तौर पर ‘दूरदर्शन’ जॉइन किया था। वह ‘दूरदर्शन’ की पहली अंग्रेजी प्रजेंटर थीं। अपने करीब 30 साल के टीवी पत्रकारिता के करियर में उन्हें कुल चार बार बेस्ट एंकर पर्सन का अवॉर्ड भी मिल चुका था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।
अनन्त चतुर्दशी पर काशीपुर में शोभायात्राओ का आयोजन, देखिये वीडियो।