December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख, पुलिस करेगी कार्यवाही, देखिए वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (06 जून, 2023)

काशीपुर में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर धार्मिक पोस्ट डाले जाने के बाद सोशल मीडिया पर ही दो  अलग-अलग समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा अनर्गल एवं आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के बाद शहर का माहौल खराब करने वाले असामाजिक एवं अराजक तत्वों के खिलाफ काशीपुर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है, जिसके तहत शहर की फिजा को खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात अतिशीघ्र गिरफ्तार करने की बात एसपी काशीपुर ने कही है। 

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि बीते दिनों स्थानीय युवक गगन काम्बोज द्वारा कुछ दिन पूर्व अपने फेसबुक एवं इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डाली गई थी।  जिसमें दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा आपत्ति प्रकट किए जाने पर गगन के विरुद्ध पुलिस के द्वारा पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और काउंसलिंग के बाद उक्त  पोस्ट खेद प्रकट करते हुए डिलीट कर दी गई थी। परंतु उस पोस्ट के डिलीट होने तथा खेद प्रकट करने के पश्चात भी कुछ युवकों द्वारा अलग-अलग फेसबुक व इस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए गए। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि  दूसरे समुदाय के पोस्ट डालने वाले लोगों को बुलाकर नियमानुसार उनकी भी काउंसलिंग की गई तथा पोस्ट डिलीट करवाकर उन्हें भविष्य में इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित न करने के संबंध में हिदायत दी गई तथा पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई लेकिन  इसके पश्चात भी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों द्वारा अलग-अलग आईडी बनाकर फेसबुक एवं इंस्टाग्राम आईडी व वाट्सअप से सोशल मीडिया पर लगातार गाली गलौज जान से मारने की धमकी व अन्य आपत्तिजनक चीजें प्रसारित कर कानून व्यवस्था खराब की जा रही है। उक्त व्यक्तियों द्वारा धर्म एवं जाति के नाम पर धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिस पर सभी  युवकों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में  धारा 153ए/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर  साइबर सैल को सभी  अभियुक्तों की आई डी आईपी प्राप्त करने के लिए कहा गया है। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने वालों को कतई नहीं छोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे 12-13 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जायेगी।