December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

महिलाओं में प्राणघातक बीमारी “सर्वाइकल कैंसर के इलाज हेतु रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर द्वारा केवीआर अस्पताल में आयोजित कराया गया निःशुल्क शिविर

Spread the love

ख़बर प्रवाह (03 जून, 2023)

रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय सदैव से ही समाज के तथा अपने नैतिक दायित्वों के प्रति सजग एवं जागरूक रहता आया है। समाज जो विश्व के किसी भी क्षेत्र में हो किसी धर्म अथवा सम्प्रदाय से सम्बन्धित हो रोटरी का कार्यक्षेत्र है जहां भी अभाव हो चाहे शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक या चिकित्सा का रोटरी ने सदैव ही अपने दायित्वों का निर्वाहन किया है। समय-समय पर ज्वलन्त समस्याओं को लेकर विशेष रूप से चिकित्सा, पर्यावरण तथा साक्षरता के लिये आवश्यक बुनियादी संशाधनों का विकास रोटरी की प्राथमिकताओं में रहता आया है। विश्व से पोलियो उन्मूलन के बाद एक अन्य प्राणघातक बीमारी सर्वाइकल कैंसर जो महिलाओं से सम्बन्धित है और इससे मुक्ति भी मिल सकती है यदि समय से जानकारी तथा निदान उपलब्ध हो सके। रोटरी मण्डल 3110 के मण्डलाध्यक्ष पवन अग्रवाल के नेतृत्व में इस समस्या के उन्मूलन का लक्ष्य अपने मण्डल में चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। इस अभिप्राय के तहत कल काशीपुर के होटल मेनोर में रामनगर, काशीपुर बाजपुर आदि की महिला चिकित्सकों की एक सभा रोटरी क्लब काशीपुर के द्वारा आयोजित की गयी, जिसमें मथुरा से पधारी डा. वर्तिका किशोर रोटरी के मण्डलाध्यक्ष नामित नीरव निमेश अग्रवाल, पूर्व मण्डलाध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित किया तथा कार्यक्रम के क्रियान्वयन की विस्तृत रूप रेखा पर चर्चा की गई। आज काशीपुर के ही प्रतिष्ठित केवीआर हॉस्पिटल में एक निःशुल्क शिविर सर्वाइकल कैंसर की जांच तथा इलाज के लिये आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीडीएस रो० राज मेहरोत्रा समन्वयक रो० मुक्ता सिंह, क्लब अध्यक्ष रो० राजीब खरबन्दा, डा. के.के. अग्रवाल, डा. तरूण सोलंकी, डा. कनिका अग्रवाल, डा. अभिषेक सर्राफ, डा. रीना सिंघल डा. मीनाक्षी अग्रवाल, डा. जगदीश नरूला, डा. ईला मेहरोत्रा, डा. रीता मेहरोत्रा, इनरव्हील क्लब से पूजा अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, रेखा जिन्दल, नेहा अग्रवाल रिचा अग्रवाल, निधि अग्रवाल आदि मौजूद रही।