ख़बर प्रवाह (31 मई, 2023)
हरिद्वार में आज एक दर्दनाक हादसे के तहत रोडवेज की बस रेलिंग तोड़कर सड़क से 20 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम के साथ साथ स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और दुर्घटना के दौरान घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। वही हरिद्वार के रसिया पूरन सिंह राणा अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। बताया जा रहा है कि बस में 40 सवारी तथा चालक और परिचालक सवार थे।
दुर्घटनाग्रस्त बस उत्तराखंड परिवहन निगम के ऋषिकेश डिपो की बताई जा रही है जो कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रुपड़िया से हरिद्वार आ रही थी। हरिद्वार के चंडी चौकी के पास नजीबाबाद रोड पर आज सुबह यह हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से 20 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के कंडक्टर और 10 महीने की एक बच्ची की मौत हो गई है। गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए एम्स भेज दिया गया है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस