December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

भारतीय जनता पार्टी की ओबीसी मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन।

Spread the love

खबर प्रवाह (13 मई, 2023)

काशीपुर में आज भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा की संगठनात्मक रूप से सृजित काशीपुर जिले की एकदिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने शिरकत की। 

काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित भाजपा के संगठनात्मक रूप से सृजित काशीपुर जिले के ओबीसी मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक में आगामी निकाय चुनाव तथा लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश गिरी ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला कार्यसमिति की बैठक का उद्देश्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ओबीसी समाज के लिए किए गए कार्यों से समाज को अवगत कराना है। जिसमे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ओबीसी आयोग का गठन करके संवैधानिक दर्जा ही नहीं देना बल्कि  ओबीसी समाज के 27 सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान दिया गया है। वहीं ओबीसी समाज के बच्चों को शिक्षा में 27% आरक्षण देना। समाज के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए ऐसे कार्यों को समाज के सामने लाते हुए इएय राजनैतिक प्रस्ताव में लाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार ओबीसी समाज के उत्थान के लिए लगे हुए हैं। ओबीसी समाज की महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए ओबीसी मोर्चा द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। नगर निकाय चुनाव से लेकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर ओबीसी समाज के युवाओं से लेकर महिलाओं तक में जबरदस्त उत्साह है। ओबीसी बाहुल्य क्षेत्रों में टिकट की दावेदारी पर वह बचते नजर आये।