December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में डम्पर और ट्रक की आमने सामने की टक्कर।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (10 मई, 2023)

काशीपुर में आज सुबह 16 टायरा डम्पर और 12 टायरा ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गयी। टक्कर उस वक़्त हुई जब ट्रक संख्या UP38 T 6113 अलीगंज रोड की तरफ से आ रहा था जबकि डम्पर संख्या UP21 CT 5043 महाराणा प्रताप चौक की तरफ से आ रहा था। गनीमत रही कि इस दौरान दोनों वाहनों के चालक और परिचालक को कोई नुकसान नहीं हुआ।