खबर प्रवाह (21 अप्रैल, 2023)
देश के अनेक राज्यों में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। अप्रैल के महीने में ही गर्मी से जहां लोगों का बुरा हाल कर रखा है और तो और लोग गर्मी से बचने के नए नए हथकंडे अपना रहे हैं तो वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता जी ने गर्मी के मौसम में कम्बल ही बाँट डाले। उनका गर्मी के मौसम में कम्बल वितरण का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो नादिया जिले के करीमपुर का बताया जा रहा है जहां टीएमसी विधायक विमलेंदु सिंह रॉय गरीबों को कम्बल वितरित करते नजर आ रहे हैं।
https://twitter.com/subhashbajpai18/status/1648991538335166464?t=m3yW3XNDBwrTYE5wU_SmGQ&s=19
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद टीएमसी विधायक विमलेंदु सिंह रॉय की प्रतिक्रिया सामने आई है जिसमें उन्होंने कहा कि ईद के मौके पर उन्होंने गरीबों को कपड़े बाँटे थे, उन्हीं कपड़ों में यह कम्बल भी था जो बांट दिया। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान हैं कि गर्मी में कम्बल की जरूरत किसे है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गई माँ मंशा देवी की विशाल शोभायात्रा, देखिये वीडियो।
अयोध्या के श्री हनुमान गढ़ी के महंत होंगे काशीपुर की माँ मंशा देवी शोभायात्रा के मुख्य अतिथि।
अनन्त चतुर्दशी पर काशीपुर में शोभायात्राओ का आयोजन, देखिये वीडियो।