December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काम की ख़बर- राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर में 25 अप्रैल को कुमाऊं जॉन के समस्त पॉलिटेक्निक में अंतिम वर्ष मे अध्ययनरत एवं पास आउट हेतु रोजगार मेले का आयोजन।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (20 अप्रैल, 2023)

दिनांक 25 अप्रैल 2023 को राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर में कुमाऊँ जाँन के सभी राजकीय एवं प्राइवेट पॉलिटेक्निक संस्थानों में अंतिम वर्ष मे अध्ययनरत् एवं पास-आउट 2020-21, 2021-22 के सभी ब्रांच के छात्र-छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें भारत की नामी कंपनियां लगभग 50 कंपनी हिस्सा लेंगी। तथा कुमाऊं जॉन के सभी जिलों के सरकारी एवं गैर सरकारी पॉलिटेक्निको से लगभग 1300 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर के प्रधानाचार्य राजकुमार द्वारा बताया गया कि इस रोजगार मेले का उद्देश्य पॉलिटेक्निक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराना है। इसके सफल आयोजन के लिए निदेशक महोदय द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमे एस.के वर्मा उपनिदेशक तकनीकी शिक्षा उत्तराखंड अध्यक्ष, प्रभुनाथ प्रधानाचार्य राजकीय पॉलिटेक्निक खटीमा, बी.पी. सिंह राजकीय पॉलिटेक्निक कोटाबाग, ए.के.एस गौड राजकीय पॉलिटेक्निक सल्ट, राजकुमार राजकीय पॉलिटेक्निक काशीपुर सदस्य हैं। रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियों के नाम अपोलो टायर्स गुजरात, जी सॉल्यूशंस दिल्ली ,डीसीएम श्रीराम कोटा राजस्थान ,टीम कंप्यूटर्स नोएडा, मित्तल एनर्जी लिमिटेड बठिंडा, टाटा केमिकल्स बदायूं उत्तर प्रदेश ,बजाज ऑटो रुद्रपुर, टाटा मोटर्स रुद्रपुर, महिंद्रा एंड महिंद्रा रुद्रपुर, यामाहा मोटर्स, विप्रो, हिमालय फूड्स ,एंडोरेंस, क्रिबो नोएडा मुख्य रूप से प्रतिभाग करेंगी।