December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अग्रवाल समाज एकता अभियान की राष्ट्रीय महिला सचिव सुरभि अग्रवाल का मनाया जन्मदिन।

Spread the love

अग्रवाल समाज एकता अभियान की राष्ट्रीय महिला सचिव सुरभि अग्रवाल का जन्मदिन भारत जुनेजा रेस्टोरेंट में अग्रवाल समाज एकता अभियान के पदाधिकारियो ने मनाया। सभी ने उनको बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। संगठन के पदाधिकारियो प्रगति अग्रवाल, तन्वी अग्रवाल, सुरभि बंसल, पूजा अग्रवाल, दिव्यांशी अग्रवाल, विजयेता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल आदि उपस्थित थे । राष्टीय प्रभारी सूचना व संपर्क विभाग नवीन सिंघल ने बताया की सुरभि अग्रवाल ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए बहुत मेहनत की है और काशीपुर में अग्रवाल समाज एकता अभियान को एक पहचान दी है। अग्रवाल समाज एकता अभियान उनके जन्मदिन पर उनकों बहुत बहुत बधाई देता है और संगठन के लिए उनके प्रयास की सराहना करता है।