December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ब्रेकिंग न्यूज़- उमेश पाल हत्या का मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, देखिये घटना के वक़्त का वीडियो।

Spread the love

खबर प्रवाह (15 अप्रैल, 2023)

उमेशपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और गैंगस्टर अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों को पांच दिनों की रिमांड पर लाया गया था। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही थी। इसी बीच मेडिकल कॉलेज के पास दोनों की हत्या कर दी गई। दोनों के शवों के पास पिस्टल पड़ी हुई है। गत दिनों उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। इससे पहले अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झांसी एनकाउंटर हुआ था। कहा जा रहा है कि प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास गोलीबारी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के पास ये हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अशरफ को लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने हमलावरों को मौके से दबोच लिया है। इस हमले में एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुआ है।