December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में भीषण हादसे में डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख।

Spread the love

खबर प्रवाह (15 अप्रैल, 2023)

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आज उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब भागवत कथा के लिए कलश भरने के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली गर्रा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। हादसे में महिला बच्चों सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है। दरअसल शाहजहांपुर के तिलहर क्षेत्र के सुनौरा अजमतपुर गांव में रविवार से भागवत कथा का आयोजन होना है। इससे पहले कलश यात्रा का आयोजन होना है, जिसके लिए यह सभी श्रद्धालु कलश भरने जा रहे थे कि अचानक गर्रा नदी के पुल पर पहुंचते ही ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गयी।

हादसे के बाद अफरा तफ़री मच गयी। आसपास के ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में गर्रा नदी में हुए हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समूचित इलाज के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं।